
प्रयागराज, 08 अगस्त (हि.स.)। हाईकोर्ट कर्मचारी की पत्नी का दुपट्टा खींचने के मामले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कार्रवाई करते हुए आरोपित वकील राम बहादुर गुप्ता के बार की सदस्यता समाप्त कर दी है। बार एसोसिएशन कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है।
विगत शुक्रवार को जी टी रोड पर एक वकील का महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना को लेकर हाईकोर्ट मिनिस्टीरियल ऑफिसर एसोसिएशन ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग थी।
हाईकोर्ट कर्मचारी की पत्नी अपने पति को हाईकोर्ट छोड़ने के लिए आई थी। जब वह अपने पति को छोड़कर वापस लौट रही थी तो उसकी स्कूटी एक वकील की कार से टकरा गई। इसे लेकर वकील और महिला के बीच झड़प हो गयी। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आरोपित वकील महिला को धक्का देते हुए और उसका दुपट्टा खींचते हुए दिखाई दिया। इस सम्बंध में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है।
You Can give your opinion here