Author: एजेंसी समाचार | Date: 2024-08-04 13:39:00

नवादा, 4 अगस्त (हि.स.)। नवादा में 14 लोगों की जहरीली शराब से मौत के मामले में फरार 50 हजार रुपये के इनामी आरोपित पिंकू उर्फ चंदन यादव को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस सफलता पर लोगों ने नवादा के टाउन इंस्पेक्टर अविनाश कुमार को बधाई दी है।

वर्ष 2021 में नवादा नगर थाने के गोंदपुर तथा बुधौली इलाके में आंख की रोशनी खत्म होने तथा दिमागी हालत खराब होने पर बड़ी संख्या में लोगों को नवादा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया था। इस दौरान 14 लोगों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी। जांच के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया था कि जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है। 

तत्कालीन डीएम यशपाल मीणा तथा तत्कालीन एसपी धूरत सायली सबलराम ने इस मामले की सघन जांच कराया, तो पता चला कि गोंदापुर का पिंकू यादव उर्फ चंदन यादव शराब बनाकर इलाके में आपूर्ति करने का काम करता है। उसकी शराब पीने से लोगों की मौत हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी तिवारी को निलंबित कर दिया गया था। तत्कालीन एसपी धूरत सायली तथा डीएम यशपाल मीणा के सख्त रवैया के कारण इस धंधे में शामिल अधिकांश अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था लेकिन पिंकू तब से फरार था, जिसे पुलिस ने नवादा जिले का रजौली थाना क्षेत्र के इलाके में गिरफ्तार कर लिया है। इस शातिर अपराधी पर सरकार ने 50 हजार इनाम की भी घोषणा की थी।

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।