Author: The Legal Lab | Date: 2024-07-30 14:27:55

कोलकाता, 30 जुलाई (हि.स.) । एसटीएफ कोलकाता पुलिस, एसटीएफ पटना और माधरवा पुलिस स्टेशन, बिहार की संयुक्त टीम ने सारण जिले के रुपरहीमपुर गांव में एक सक्रिय मिनी गन निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। इस छापेमारी में फैक्ट्री के मालिक अखिलेश कुमार कुशवाहा सहित चार कारीगरों को हिरासत में लिया गया, जबकि उसका सहयोगी अनिल कुमार यादव अभी भी फरार है।

गिरफ्तार किए गए कारीगरों में मोहम्मद चांद उर्फ डोमु, मोहम्मद साहिल आलम, मोहम्मद इरफान और मोहम्मद परवेज आलम शामिल हैं। ये सभी मुंगेर जिले के विभिन्न गांवों के निवासी हैं। फैक्ट्री के मालिक अखिलेश कुमार कुशवाहा रुपरहीमपुर गांव का निवासी है।

छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और उनके निर्माण में उपयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए। इसमें एक 7.65 मिमी अर्ध-स्वचालित इम्प्रोवाइज्ड आग्नेयास्त्र, 7.65 मिमी के जिंदा कारतूस, अधूरी इम्प्रोवाइज्ड पिस्तौल के कई पुर्जे, लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रिलिंग मशीन, ग्राइंडिंग और पॉलिशिंग मशीन, वेल्डिंग मशीन, डीजल पावर्ड इलेक्ट्रिक जनरेटर और अन्य उपकरण शामिल हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए माधरवा पुलिस स्टेशन में एक विशिष्ट मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस इस अवैध हथियार निर्माण के गिरोह की पूरी जड़ को उजागर करने के लिए जांच में जुट गई है। फरार आरोपित अनिल कुमार यादव की तलाश जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।