देवरिया, 28 जुलाई (हि.स.)। लार थाना क्षेत्र में रफ्तार गैंग के सरगना गैंगस्टर नीतेश यादव उर्फ रफ्तार का पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस दौरान उसका रील वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने रविवार को सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। पुलिस ने रील बनाने वाले दो युवकों को भी गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।
सुरौली थाना क्षेत्र के बरौली के रहने वाले नीतीश यादव उर्फ रफ्तार शातिर अपराधी और गैंगस्टर वांछित अपराधी है। वह रफ्तार गैंग चलाता है। जिसमें सैकड़ों नव युवक सदस्य हैं। 24 जुलाई को एसओजी और लार पुलिस ने तड़के उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसके पैर में गोली लगने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर का वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में सब इंस्पेक्टर कुंदन पटेल, आरक्षी रवीन्द्र प्रताप यादव, आरक्षी अमित यादव को निलंबित कर दिया। पुलिस ने रील बनाने वाले गोलू यादव और अतुल राव को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों युवकों ने ही वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल किया था।
रील बनाने वाले दो गिरफ्तार, सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित
Author: The Legal Lab | Date: 2024-07-28 17:59:56
You Can give your opinion here