बलिया, 28 जुलाई (हि.स.)। नरही थाना के भरौली में पुलिस वसूली कांड के बाद एसपी देवरंजन वर्मा को हटाए जाने के बाद चार्ज संभालने वाले नवागत पुलिस कप्तान रविवार को पूरी रौ में दिखे। उन्होंने साफ किया कि अवैध वसूली मामले में अभी तक जिन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, उन्हें जल्द सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
उन्होंने कहा कि अवैध वसूली को लेकर नरही थाने में जो मुकदमा दर्ज है, उसमें एसओ पन्नेलाल और चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी अभी फरार हैं। ये सभी पुलिस फिलहाल मुलजिम हैं। इनके साथ भी वही सलूक किया जाएगा जो किसी अन्य मुल्जिम के साथ किया जाता है। इस मामले में वांछित कोई भी अभियुक्त बख्शा नहीं जाएगा। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी बलिया व एसओजी आजमगढ़ के अलावा सर्विलांस की टीम भी लगातार सक्रिय हैं। उम्मीद जताई कि रविवार शाम तक रिजल्ट मिल जाएगा।
नए एसपी ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि नरही थाने के एसओ रहे पन्नेलाल एडीजी व डीआईजी के छापेमारी में अवैध वसूली पकड़े जाने के दौरान भाग गए या अधिकृत रूप से थाना छोड़कर गए थे, इसकी जांच की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि चर्चित नरही पुलिस वसूली कांड का भंडाफोड़ गुरुवार को एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया व डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर किया था। जिसमें तथ्य सामने आया था कि नरही एसओ और कोरण्टाडीह पुलिस चौकी इंचार्ज और दर्जनों स्थानीय दलालों द्वारा प्रतिदिन करीब एक हजार ट्रकों से प्रति ट्रक पांच सौ रुपये की वसूली की जाती थी।
पुलिस वसूली कांड : फरार पांच पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय
Author: The Legal Lab | Date: 2024-07-28 15:00:10
You Can give your opinion here