पूर्वी चंपारण,27 जुलाई (हि.स.)।जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र से 53 लाख के मोबाइल चोरी मामले में मुंबई पुलिस ने शटर कटवा गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 19 जून को मुंबई के भाडुंप थाना क्षेत्र के एक आईफोन शो रूम से 58 मोबाइल की चोरी की गई थी,जिसकी कीमत 53 लाख रुपये बतायी गयी है।
सीसीटीवी जांच और अनुसंधान में मुंबई पुलिस को यह पता चला कि चोरी इस घटना में मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला निवासी रेयाज आलम भी शामिल था।जिसके बाद मुंबई पुलिस के एसआई अभिजीत टेकवरे के नेतृत्व में मुंबई पुलिस की पांच सदस्यीय टीम घोड़ासहन पहुंची और स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी करते हुए रेयाज को दर्जी मोहल्ला में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार रेयाज को मुंबई पुलिस ढाका न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई के लिए रवाना होगी।उल्लेखनीय है,कि गिरफ्तार रेयाज शटर कटवा गिरोह का सक्रिय सदस्य है। कई राज्यों में हुए दर्जनों चोरी मामले में वह वांछित है।
समाचार कैसा लगा, जरूर कमेन्ट करें । यदि आप भी कानून से जुड़ी कोई विचार या लेख प्रकाशित कराना चाहते है, तो हमें 9341877004 पर अपने नाम और पता के साथ लिखकर भेजे। लेख पसंद आया तो आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा। यदि आप कानून से संबंधित अपने क्षेत्र कोई न्यूज/प्रेस विज्ञप्ति देना चाहते है, तो व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें। कृपया कॉल न करें।
You Can give your opinion here