
नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई)ने रिश्वतखाेरी के आराेप में नई दिल्ली द्वारका स्थित सेक्टर 23 थाना के उप-निरीक्षक अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने आरोपी की शिकायत पर द्वारका सेक्टर-23 पुलिस स्टेशन के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीबीआई ने यह जानकारी शनिवार काे दी।
सीबीआई द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए दिल्ली पुलिस के आरोपित सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
समाचार कैसा लगा, जरूर कमेन्ट करें । यदि आप भी कानून से जुड़ी कोई विचार या लेख प्रकाशित कराना चाहते है, तो हमें 9341877004 पर अपने नाम और पता के साथ लिखकर भेजे। लेख पसंद आया तो आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा। यदि आप कानून से संबंधित अपने क्षेत्र कोई न्यूज/प्रेस विज्ञप्ति देना चाहते है, तो व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें। कृपया कॉल न करें।
You Can give your opinion here