Author: The Legal Lab | Date: 2024-07-23 20:21:38

लातेहार, 23 जुलाई (हि.स.)। लातेहार जिले के बरियातू थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो निगरानी की टीम ने मंगलवार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सब इंस्पेक्टर के द्वारा बरियातू थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को केस में फसाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की जा रही थी। 

जानकारी के अनुसार बरियातू का रहने वाले एक व्यक्ति ने पलामू निगरानी की टीम को आवेदन देकर कहा था कि उसके भतीजे को पुलिस ने कुछ दिन पहले अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 

उसके बाद बरियातू थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा उसे लगातार धमकी दी जा रही थी कि 3 लाख रुपए रिश्वत दो, नहीं तो अफीम की तस्करी के झूठे केस में फंसा कर जेल भेज देंगे। लगातार दबाव मिलने से परेशान वादी के द्वारा पलामू निगरानी की टीम को आवेदन देकर इसकी शिकायत की गई। इसके बाद निगरानी की टीम के द्वारा पूरे मामले की छानबीन के पश्चात वादी को 20 हजार रुपए देकर सब इंस्पेक्टर के पास भेजा गया। सब इंस्पेक्टर ने जैसे ही पैसे लिए वैसे ही निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम ने आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद आरोपी को अपने साथ पलामू ले गई।

समाचार कैसा लगा, जरूर कमेन्ट करें । यदि आप भी कानून से जुड़ी कोई विचार या लेख प्रकाशित कराना चाहते है, तो हमें 9341877004 पर अपने नाम और पता के साथ लिखकर भेजे। लेख पसंद आया तो आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा। यदि आप कानून से संबंधित अपने क्षेत्र कोई न्यूज/प्रेस विज्ञप्ति देना चाहते है, तो व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें। कृपया कॉल न करें।