नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाना की पुलिस टीम ने फर्जी वीजा, पासपोर्ट और यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री बनाने के मामले में पंजाब के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। उसने एक शख्स से भारी भरकम रकम लेकर उसे यूके भेजने का भरोसा दिया था। एजेंट ने उसके लिए डिग्री, वीजा और पासपोर्ट तक का इंतजाम किया था। जब वह शख्स आईजीआई एयरपोर्ट पर आया तो डॉक्यूमेंट की जांच के दौरान स्क्रूटनी टीम को फर्जीवाड़ा के बारे में पता चला। फिर उससे जब पूछताछ हुई तो इस मामले में पंजाब के एजेंट रमनदीप सिंह उर्फ बबलू के बारे में उसने पूरी जानकारी पुलिस को दी। आरोपित एजेंट पंजाब के अमृतसर का रहने वाला निकला। उस एजेंट की तलाश एयरपोर्ट की पुलिस लगभग 15 दिनों से कर रही थी।
एयरपोर्ट डीसीपी उषा रंगनानी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 2 जुलाई को गुरप्रीत सिंह आईजीआई एयरपोर्ट पर डिपार्चर इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंचा था। उसे लंदन जाना था और इस दौरान जब उसके कागजात की जांच की गई तो वह फर्जी निकला। उससे पूछताछ की गई और फिर उसके खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट में मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच शुरू हुई तो उसने बताया कि उसके गांव के काफी लोग अच्छी कमाई के लिए यूके में जा चुके हैं। वह 12वीं पास है, उसने भी तय किया कि अच्छी लाइफस्टाइल के लिए वह भी यूके जाएगा। इसके लिए उसने रमनदीप सिंह नाम के एजेंट से संपर्क किया और उसने 24 लाख रुपये के बदले उसे लंदन भेजने का भरोसा दिया।
एजेंट ने बताया कि वहां जाने के लिए ग्रेजुएट पास होना जरूरी है। उस शख्स ने 17 लाख रुपये एजेंट को कैश के रूप में दिया और 7 लाख उसके बैंक अकाउंट में जमा कराया। इसके बदले एजेंट ने फर्जी ग्रेजुएशन की डिग्री पटियाला यूनिवर्सिटी से बनवा कर दिया। उसके बाद वर्क वीजा यूके का बनवाया और उसका पूरा डॉक्यूमेंट तैयार करके टिकट का भी इंतजाम कर दिया। एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंट की जांच के दौरान उस सख्स के फर्जीवाड़ा के बारे में पता चल गया। उस समय से फरार एजेंट को गिरफ्तार करने के लिए इंस्पेक्टर राजकुमार यादव की देखरेख में सब इंस्पेक्टर राजेश और कांस्टेबल हरपाल की टीम लगी हुई थी। आखिरकार पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद आरोपित एजेंट को अमृतसर, पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पुलिस को बताया कि आसानी से पैसा कमाने के चक्कर में वह इस गोरख धंधे में शामिल हुआ।
आपको समाचार कैसा लगा, जरूर कमेन्ट करें । यदि आप भी कानून से जुड़ी कोई विचार या लेख प्रकाशित कराना चाहते है, तो हमें 9341877004 पर अपने नाम और पता के साथ लिखकर भेजे। लेख पसंद आया तो आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा। यदि आप कानून से संबंधित अपने क्षेत्र कोई न्यूज/प्रेस विज्ञप्ति देना चाहते है, तो व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें। कृपया कॉल न करें।
You Can give your opinion here