पलामू, 18 जुलाई (हि.स.)। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा के खरोह गांव की एक महिला को तीन तलाक देने के बाद उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने एवं मारपीट का मामला सामने आया है। लगातार प्रताड़ना झेल रही महिला ने गुरूवार को चैनपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
महिला की शादी 2020 में हुई थी एवं तीन महीने पहले घर पर उसे तीन तलाक दे दिया गया था। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में छानबीन किया जा रहा है। दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार सेमरा के खरोह गांव के मंसूर अकबर की पत्नी अफसाना खातून ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना एवं मारपीट का आरोप लगाया एवं चैनपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी।
महिला का कहना है कि वर्ष 2020 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी। दो नाबालिक बच्चे भी हैं। शादी के दो तीन साल बाद पति दहेज में पैसे की मांग करने लगे। नहीं देने पर मारपीट की जाती है। करीब तीन महीने पूर्व घर पर तलाक दे दिया। तलाक देने के बावजूद डरा धमका कर शारीरिक संबंध बनाया करता था। बात नहीं मानने पर कई तरह की यातनाएं भी दी जाती थी। बिजली के झटके भी दिए गए। परिवार के लोग मुंबई में रहा करते हैं। कोई मददगार नहीं है। मामले को लेकर समाज की ओर से मीटिंग की गई। बावजूद हाल के दिनों में फिर से मारपीट की जा रही थी। महिला ने पति मंसूर के खिलाफ कानूनी कारवाई की अपील की है। उसका मायका पाटन थाना क्षेत्र में है।
आपको समाचार कैसा लगा, जरूर कमेन्ट करें । यदि आप भी कानून से जुड़ी कोई विचार या लेख प्रकाशित कराना चाहते है, तो हमें 9341877004 पर अपने नाम और पता के साथ लिखकर भेजे। लेख पसंद आया तो आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा। यदि आप कानून से संबंधित अपने क्षेत्र कोई न्यूज/प्रेस विज्ञप्ति देना चाहते है, तो व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें। कृपया कॉल न करें।
You Can give your opinion here