Author: The Legal Lab | Date: 2024-07-17 19:07:51

मुंबई,17जुलाई (हि. स.) । ठाणे पुलिस की सायबर सेल ने चित्तलसर पुलिस स्टेशन में लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर बाजार में अधिक लाभ का प्रलोभन देकर ऑन लाइन पद्धति से29लाख 30हजार की ठगी किए जाने का पर्दाफाश किया है।

ठाणे के पुलिस उपायुक्त पराग मानेरे ने आज बताया कि जब शिकायतकर्ता को किए गए मोबाइल नंबर की पहचान की गई तब ज्ञात हुआ कि वह छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर से किए गए थे।इसके बाद ठाणे सायबर सेल के सहायक पुलिस निरीक्षक मंगल सिंह चव्हाण ,प्रदीप सरफरे और पुलिस उप निरीक्षक सुभाष साल्वी ने रायपुर में छापे डाले तब आरोपी छत्तीसगढ़ में जगदलपुर से 22वर्षीय अफताब इरशाद ढेवर तथा 27वर्षीय मनीष कुमार मोहित देशमुख भिलाई छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर 779सिम कार्ड,एक लैपटॉप,2बायपास राउटर ,23मोबाइल हैंडसेट ,50क्रेडिट /डेबिट कार्ड्स ,20चेकबुक ,पासबुक और नगद राशि भी बरामद की गई है।आरोपियों ने 30मोबाइल सेट से 2600मोबाइल सिम कार्ड छत्तीसगढ़ त्रिपुरा में एक्टिव किए थे।

इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद दुबई में सिम कार्ड बैचने वाले 48वर्षीय भाईजान उर्फ हाफीज लईक अहमद को उत्तर पूर्व दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि रायपुर बिलासपुर( छत्तीसगढ़ ) से यह सक्रिय सिम कार्ड कंबोडिया ,चीन और दुबई तक भेजते थे।इस तरह इन तीनों आरोपियों ने 3हजार डुप्लीकेट सिम कार्ड बैंच दिए थे।इनके हांगकांग से भी लिंक सामने आई है।

ठाणे पुलिस को यह भी ज्ञात हुआ कि 3हजार सिम कार्ड से कई व्हाट्स एक्टिवेट कर करीब छह बैंक से चेकबुक ,डेबिट कार्ड खाता खोलकर कर लेनदेन किया गया।यह गिरोह राजस्थान ,हरियाणा,आंध्र प्रदेश,एमपी, गुजरात , तेलंगना और केरल में सक्रिय था। ठाणे पुलिस द्वारा भी इन प 14मामले दर्ज किए गए हैं।

प्रसिद्ध मोबाइल कंपनी के गैलरी में काम करने वाले ये आरोपी युवक जब किसी ग्राहक को नया सिम कार्ड इशू करने के पहले जब थंब इंप्रेशन लेते थे तब वह दो बार इंप्रेशन लेते थे। 

ग्राहक को बताया जाता था कि एक बार थंब इंप्रेशन से सिम एक्टिव नही हुई है।इस तरह बह दूसरा डुप्लीकेट सिम कार्ड अपने पास रखकर दूसरों को बैंच दिया करते थे। डुप्लीकेट सिम कार्ड के मामले में 48वर्षीय भाईजान उर्फ हाफीज लईक अहमद को उत्तर पूर्व दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि रायपुर बिलासपुर( छत्तीसगढ़ ) से यह सक्रिय सिम कार्ड कंबोडिया ,चीन और दुबई तक भेजते थे।इस तरह इन तीनों आरोपियों ने 3हजार डुप्लीकेट सिम कार्ड बैंच दिए थे।

ठाणे पुलिस को ज्ञात हुआ कि 3हजार सिम कार्ड से कई व्हाट्स एक्टिवेट कर करीब छह बैंक से चेकबुक ,डेबिट कार्ड खाता खोलकर कर लेनदेन किया गया।यह गिरोह राजस्थान ,हरियाणा,आंध्र प्रदेश,एमपी, गुजरात , तेलंगना और केरल में सक्रिय था। ठाणे पुलिस द्वारा भी इन पर 14मामले दर्ज किए गए हैं।

आपको समाचार कैसा लगा, जरूर कमेन्ट करें । यदि आप भी कानून से जुड़ी कोई विचार या लेख प्रकाशित कराना चाहते है, तो हमें 9341877004 पर अपने नाम और पता के साथ लिखकर भेजे। लेख पसंद आया तो आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा। यदि आप कानून से संबंधित अपने क्षेत्र कोई न्यूज/प्रेस विज्ञप्ति देना चाहते है, तो व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें। कृपया कॉल न करें।