Author: The Legal Lab | Date: 2024-07-15 17:33:20

नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा चूक के मामले में यहां के पटियाला हाउस कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल की है। एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने मामले की अगली सुनवाई 2 अगस्त को करने का आदेश दिया।

कोर्ट ने इस मामले के सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत 2 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी। आज सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपितों के खिलाफ यूएपीए की धारा 13 के तहत अभियोजन की मंजूरी मिल गई है। दिल्ली पुलिस ने 7 जून को पहली चार्जशीट दाखिल की थी। 

दिल्ली पुलिस ने मनोरंजन डी, ललित झा, अमोल शिंदे, महेश कुमावत, सागर शर्मा और नीलम आजाद के खिलाफ यूएपीए की धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल पहली चार्जशीट करीब एक हजार पन्नों की है। कोर्ट ने 24 मई को इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस को 13 दिनों का समय और दिया था।

आपको समाचार कैसा लगा, जरूर कमेन्ट करें । यदि आप भी कानून से जुड़ी कोई विचार या लेख प्रकाशित कराना चाहते है, तो हमें 9341877004 पर अपने नाम और पता के साथ लिखकर भेजे। लेख पसंद आया तो आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा। यदि आप कानून से संबंधित अपने क्षेत्र कोई न्यूज/प्रेस विज्ञप्ति देना चाहते है, तो व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें। कृपया कॉल न करें।