कोलकाता, 12 जुलाई (हि.स.)। कलकत्ता हाई कोर्ट ने ढोलाहाट के युवक गोबिंद रॉय की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने शनिवार तक दूसरा पोस्टमॉर्टम पूरा करने और रिपोर्ट 22 जुलाई को पेश करने का निर्देश दिया है।
हाई कोर्ट ने ढोलाहाट थाना प्रभारी को जांच से अलग रखने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने पुलिस को यह भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले। इस मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।
गोबिंद रॉय की मौत 10 जुलाई 2024 को पुलिस हिरासत में हुई थी। पुलिस का दावा है कि गोबिंद की मौत किसी पुरानी बीमारी के कारण हुई है, जबकि गोबिंद रॉय के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि गोबिंद को बेवजह हिरासत में लिया गया और शारीरिक व मानसिक यातना दी गई। परिवार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।
आपको समाचार कैसा लगा, जरूर कमेन्ट करें । यदि आप भी कानून से जुड़ी कोई विचार या लेख प्रकाशित कराना चाहते है, तो हमें 9341877004 पर अपने नाम और पता के साथ लिखकर भेजे। लेख पसंद आया तो आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा। यदि आप कानून से संबंधित अपने क्षेत्र कोई न्यूज/प्रेस विज्ञप्ति देना चाहते है, तो व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें। कृपया कॉल न करें।
You Can give your opinion here