लूट कांड का दानापुर एएसपी ने कर दिया खुलासा, झारखंड से बुक कर पहले बिहटा लायी गई कार, फिर हथियार के बलपर भोजपुर के युवकों ने लूट लिया था कार, पुलिस अब सभी चारों लुटेरे को भेज दिया सलखोंके पीछे
खबर दानापुर से है जहां बिहटा पुलिस ने एक लूट कांड का सफल उद्भेदन कर अपनी काबिलियत को प्रमाणित किया है। हम आपको बताया दे कि चार ऐसे लुटेरों से जो बाबा के दरबार देवघर में गए तो थे मत्था टेकने लेकिन मत्था टेकने के बाद वही लूट की योजना बना ली। चारों ने मिलकर जसडीह से एक लग्जरी कार को बुक किया और उसी कार से बिहटा आए एवं सिकरिया के पास उन्होंने उसे ही लूट लिया। ये सभी लूट के आरोपी आयुष कुमार सिंह, सचिन, कुणाल सिंह और शेषनाथ जो सभी भोजपुर जिला के रहने वाले है बिहटा पुलिस की गिरफ्त में है। इन सभी ने मिलकर देवघर जसीडीह से कार की बुकिंग की थी और लूट की घटना को बिहटा के सिकरिया में अंजाम दिया था। घटना 8 जुलाई 23 की है, उस समय अपराधी हथियार से लैस थे और बोलबम के वेश में थे। लूट की घटना के बाद बिहटा थाना में मामला दर्ज किया गया और फिर सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान की गई और फिर पुलिस ने उसी के आधार पर चारों लुटेरों को कोईलवर से गिरफ्तार किया।
इनके पास से लूट की कार तो बरामद नही हो पाई लेकिन पकड़े गए आयुष कुमार सिंह, सचिन, कुणाल सिंह और शेषनाथ के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन, 4 मोबाइल सेट, दो मोटरसाइकिल और एक लूट के पैसे से खरीदी गई काफी महंगा कैमरा बरामद किया है।
बता दें कि इसमें से एक मोटरसाइकिल लूट के पैसे से ही खरीदी गई है। इसकी जानकारी देते हुए दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि लूट की घटना 8 जुलाई को हुई थी। 9 जुलाई को बिहटा थाने में मामला दर्ज किया गया था। सभी अपराधी अज्ञात थे, पुलिस सीसीटीवी और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर छापेमारी करना शुरू किया और उसी में लूट की घटना को अंजाम देने वाले चारों अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी, जिनके पास से पिस्टल कारतूस और चोरी के पैसे से खरीदे गए सामान आदि बरामद हुए हैं।
You Can give your opinion here