Author: Amarjeet | Date: 2023-08-01 22:01:22

पटना के 51 जगहों पर लगा ‘इमरजेंसी कॉल बॉक्स’.
अब आपात स्थिति में हेल्प बटन दबाते ही ICCC कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी से होगी सीधी बात और नजदीकी थाना को सूचना देकर पहुंचायी जाएगी आप तक त्वरित सहायता। 

                                              पटना में अगर आपको किसी तरह की इमरजेंसी जरूरत आ गई है, तो रोड पर चलते चलते आप कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों से सीधी बात कर सकते हैं और अपनी सहायता मांग सकते है। जरूरतमंदों से सीधी बात करने के लिए बिहार पुलिस के अधिकारी और जवान से बात करने के लिए बिहार पुलिस और बिहार सरकार ने पटना के 51 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी तरह की इमरजेंसी परेशानी में फंस जाता है तो रोड पर लगे इन बॉक्स के सहायता से कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों से बात कर सकते हैं।  इस बॉक्स में लगे  लाल रंग के हेल्प बटन को दबाना है और आईसीसीसी कंट्रोल रूम के अधिकारी से आपकी सीधी बात होगी और आपको सहायता भी पहुंचा दी जाएगी।  यह सहायता बगल के थाना, हॉस्पिटल और एंबुलेंस सेवा समेत कई ऐसे संसाधन जो आपकी मदद पहुंचा सकती है, वह तुरंत पहुंचा दी जाएगी।  इसके लिए कंट्रोल रूम में बैठे बिहार पुलिस के सहयोगी लगातार लगे हुए हैं।  इन 51 बॉक्स पर फिलहाल ट्रायल चल रहा है। इस ट्रायल के माध्यम से सबसे ज्यादा फायदा उन महिलाओं को पहुंचेगी जो कामकाजी है और काम के सिलसिले मे अकेले आना-जाना होता है, साथ-साथ उन लोगों  जो रोड एक्सीडेंट में घायल हो जाते हैं और उनकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंचता है जिसकी सेवा के लिए बिहार पुलिस सदैव तत्पर रहती है।  यही वजह है कि नए नए उपकरण  के साथ पटना को आधुनिककरण युग से जोड़ा जा रहा है और आधुनिक तकनीक से जोड़कर आम लोगों को सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। बिहार पुलिस के इस प्रकार की पहल, चर्चा चर्चा का विषय बना हुआ है, वही आम लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं।