Q2.चुनाव में किसी उम्मीदवार के पक्ष में मत देने हेतु पुरस्कार स्वरूप कोई वस्तु देना किस धारा में दंडनीय है ?
171 बी
171 सी
171 ई
171 एच
171 ई
Q3.अगर किसी धारा में सजा हेतु फाईन को अधिकतम सीमा उल्लेखित नहीं है तो कितने राशि का फाइन किया जा सकता है?
एक हजार
दस हजार
25 हजार
कोई सीमा नहीं
कोई सीमा नहीं
Q4.डकैती के दौरान अपराधी पर चलाई गई गोली से अपराधी मारा जाए तो गोली चलाने वाला किस धारा में दोषी होगा?
धारा 302
धारा 304
धारा 304ए
इनमें से कोई नहीं
धारा 302
Q5.तीन सशस्त्र अपराधियों ने रमेश कुमार को पिस्तौल दिखा कर रुपए का बैग छीनने का प्रयास किया और विरोध करने पर गोली चलाई जिससे रमेश के हाथ में गोली लगी। आप किस धारा में प्राथमिकी दर्ज करेंगे?
394 भा.द.वि.
393 भा.द.वि.
395 भा.द.वि.
397 भा.द.वि.
397 भा.द.वि.
Q6.पुलिस अ .नि. के द्वारा एक कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने पर, अभियुक्त ने कोर्ट से जमानत प्राप्त कर लेने का आदेश दिखलाया, फिर भी पुलिस अ.नि. ने उसे मुक्त नहीं किया।
अपहरण
दोषपूर्ण परिरोध
दोषपूर्ण अवरोध
कोई अपराध नहीं
दोषपूर्ण परिरोध
Q7.अभय ने अपने सात वर्षीय पुत्री राधा के द्वारा अपने भाई विजय के खाना में जहर मिलवाया। जहर मिला खाना खाने से विजय कि मृत्यु हो गई। अभय कि पुत्री को इसके लिए कितनी सजा मिलेगी?
फांसी
आजीवन कारावास
10 वर्ष
कोई सजा नहीं
कोई सजा नहीं
Q8.विनोद ने कॉलेज जाती लड़की पर तेजाब फेंक दिया जिससे लडकी का हाथ जल गया। किस धारा में केस होगा ?
धारा 324
धारा 326
धारा 325
धारा 323
धारा 326
Q9.बस को चालक तेजी और लापरवाही से चला रहा था । बस पलट गई और 10 यात्रियों के हाथ-पैर टूट गए तथा अन्य को मामूली चोट लगी। किस धारा में प्राथमिकी दर्ज होगी?
धारा 279/323
धारा 379/304 ए
धारा 279/337/338
धारा 279/323/325
धारा 279/337/338
Q10.अवैध शराब की तलाशी के दौरान पुलिसकर्मी ने शराब विक्रेता के बक्से से गहने बेईमानी के नियत से ले लिए और उसकी कोई जब्ती सूची तैयार नहीं की। वह पुलिसकर्मी ने क्या अपराध किया?
धारा 406
धारा 407
धारा 409
धारा 379
धारा 379
Q11.राकेश ने विश्वजीत को जबरदस्ती शराब पिलाया विश्वजीत ने नशे में धुत्त होकर प्रभुदयाल की हत्या कर दी। विश्वजीत को भारतीय दंड विधान की किस धारा प्रावधानों केअंतर्गत लाभ मिलेगा?
84 भा.द.वि.
85 भा.द.वि.
86 भा.द.वि.
87 भा.द.वि.
85 भा.द.वि.
Q12.राजमार्ग पर 7-8 अपराधी हथियार से लैश होकर यात्री के साथ लूटपाट की तथा उसे घोर उपहति पहुंचाया । किस धारा के अंतर्गत के अपराध घटित हुआ?
392
394
395
395/397
395/397
Q13.किसी अपराधी से संस्वीकति करवाने के लिए अगर कोई थानाध्यक्ष अपराधी को घोर उपहति कारित करगा, तब वह __ भा.द.वि. के किस धारा का दोषी होगा?
331
332
333
334
331
Q14.बलात्कार का प्रयास कर रहे राम नामक व्यक्ति को खजान सिंह ने अपने लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारी जिससे रामू मर गया। खजान सिंह को कानून की किस धारा में उल्लेखित प्रावधान का लाभ मिलेगा?
97
98
99
100
100
Q15.श्याम कुमार के खलिहान में रखे धान के बोझा में किसी ने आग लगा दिया। प्राथमिकी में कौन धारा लगाएंगे?
धारा 435
धारा 436
धारा 437
धारा 438
धारा 435
Q16.विश्वविद्यालय कार्यालय में एक व्यक्ति स्वयं को सी.बी.आई. का उपाधीक्षक बता कर अपने पुत्र का नामांकन करने हेतु दबाब दे रहा था। भेद खुल गया कि वह सी.बी.आई. का पदाधिकारी नहीं है। आप किस धारा में प्राथमिकी दर्ज करेंगे?
416 भा.द.वि.
417 भा.द.वि.
418 भा.द.वि.
419 भा.द.वि.
419 भा.द.वि.
Q17.विवाहित स्त्री को प्रताड़ित करने की शिकायत पर आप किस धारा में केस दर्ज करेंगे?
धारा 495
धारा 497
धारा 498
धारा 498ए
धारा 498ए
Q18.सात अपराधी रमेश कुमार के घर पहुंचते हैं। पांच अपराधी घर के बाहर पोजिशन लेते हैं तथा दो अपराधी पिस्तौल के साथ घर में घुस कर महिलाओं के साथ लूटपाट करते हैं। क्या अपराध घटित हुआ ?
लूट
डकैती
गृहभेदन
गृह अतिचार
डकैती
Q19.भागलपर नगर निगम के टैक्स संग्राहक ने टैक्स के रूप में वसूला गया 12 हजार रुपया निगम कार्यालय में जमा नहीं किया। उसने क्या अपराध किया ?
406 भा.द.वि.
407 भा.द.वि.
408 भा.द.वि.
409 भा.द.वि.
409 भा.द.वि.
Q20.एक पंचायत सेवक एक गरीब महिला को इन्दिरा आवास आवंटित कराने का प्रलोभन देकर महिला की सहमति से संभोग करता है। सहमति से किया गया यह कार्य क्या अपराध है ? अगर है तो किस धारा अन्तर्गत?
376 भा.द.वि.
376 ए भा.द.वि.
376 बी भा.द.वि.
376 सी भा.द.वि.
376 सी भा.द.वि.
Q21.गृह-स्वामी के बेडरूम से नौकर ने मालिक की घड़ी चुरा ली। किस-धारा अन्तर्गत उसने अपराध किया ?
379 भा.द.वि.
380 भा.द.वि.
381 भा.द.वि.
382 भा.द.वि.
381 भा.द.वि.
Q22.पटना जंक्शन पर एक पॉकेटमार, यात्री के पॉकेट में हाथ डालता है लेकिन रुपया नहीं रहने के कारण कुछ नहीं निकाल पाता है। पॉकेटमार ने क्या अपराध किया ?
धारा 379/511
धारा 379
धारा 380
कोई अपराध नहीं
धारा 379/511
Q23.हत्याकांड में गिरफ्तार महिला को छोड़ देने का लालच देकर थानाध्यक्ष महिला की सहमति से संभोग करता है। क्या यह अपराध है? यदि हाँ तो थानाध्यक्ष को अधिकतम कितनी सजा मिलेगी?
5 वर्ष कैद और जुर्माना
7 वर्ष
10 वर्ष
5 वर्ष
10 वर्ष
Q24.भारतीय दण्ड विधान कहाँ लागू है?
सम्पूर्ण भारत में
सम्पूर्ण भारत जम्मू काश्मीर को छोड़कर
नामालैण्ड को छोड़कर सभी
विदेशों में रह रहे सभी भारतीयों पर
सम्पूर्ण भारत में
Q25.निम्नलिखित में कौन लोक सेवक नहीं है?
उत्पाद निरीक्षक
माप-तौल निरीक्षक
सरकारी शराब विक्रेता
विधायक
विधायक
You Can give your opinion here