पटना, 9 अगस्त (हि.स.)। बिहार सिपाही भर्ती की 7 अगस्त को संपन्न परीक्षा में धोखाधड़ी मामले में अब तक विभिन्न जिलों से 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बिहार सिपाही भर्ती से संबंधित सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी उत्तर पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों की लगातार निगरानी की जा रही है।
बिहार पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार काे एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस परीक्षा के दाैरान परीक्षार्थियों से फर्जीवाड़ा, धोखाधडी व ठगी कर प्रश्न-उत्तर उपलब्ध कराने और परीक्षा में फर्जीवाडा करने के आरोप में अब तक 24 लोगों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया जा चुका है।इनमें खगड़िया जिले से सात, बक्सर जिले से तीन, सारण (छपरा) से तीन, दरभंगा से दो, समस्तीपुर से पांच, कैमूर (भभुआ) से दो, भोजपुर (आरा) से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया किशिकायतकर्ताओं की सूचना के आधार पर 15 टेलीग्राम चैनल, ग्रुप अकाउन्ट, तीन व्हॉटसएप चैनल एवं आठ यूपीआई आईडी को चिन्हित किया गया है, जिसके माध्यम से साइबर ठगी करने वालों ने सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को संपर्क किया था। इनमें कुछ ने उत्तर पत्र देने के एवज में पैसे भी स्थानान्तरित करने की बात भी प्रकाश में आयी है। ऐसे टेलीग्राम चैनल, ग्रुप अकाउन्ट, तीन व्हॉटसएप चैनल एवं आठ यूपीआई आईडी का सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन के उपरान्त इनके विरुद्ध कठोरतम विधि-सम्मत् कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय चयन परिषद (सिपाही भती) के विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर चयन के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके लिए इस 7 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक परीक्षा आयोजित होनी है। जिसका प्रथम चरण 7 अगस्त को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा चुका है।
You Can give your opinion here