69. प्रवंचनापूर्ण साधनों, आदि का प्रयोग करके मैथुन (Sexual intercourse by employing deceitful means, etc)

Author: | Date: 2024-08-25 20:24:45

69. जो कोई, प्रवंचनापूर्ण साधनों ‌द्वारा या किसी महिला को विवाह करने का वचन देकर, उसे पूरा करने के किसी आशय के बिना, उसके साथ मैथुन करता है, ऐसा मैथुन बलात्संग के अपराध की कोटि में नहीं आता है, तो वह दोनों में से किसी भांति के ऐसी अवधि के कारावास से जो दस वर्ष तक की हो सकेंगी, दंडनीय होगा और जुर्माने का भी दायी होगा।

स्पष्टीकरण- "प्रवचनापूर्ण साधनों" में, नियोजन या प्रोन्नति, या पहचान छिपाकर विवाह करने के लिए उत्प्रेरणा या इनका मिथ्या वचन सम्मिलित है।

69. Whoever, by deceitful means or by making promise to marry to a woman without any intention of fulfilling the same, has sexual intercourse with her, such sexual intercourse not amounting to the offence of rape, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to ten years and shall also be liable to fine.

Explanation.—“deceitful means” shall include inducement for, or false promise of employment or promotion, or marrying by suppressing identity.