1. Title and extent of operation of the Code -

Author: | Date: 2022-11-10 18:42:42

 

अध्याय 1

प्रस्तावना

उद्देशिका – भारत के लिए एक साधारण दण्ड संहिता का उपबन्ध करना समीचीन है। अतः यह निम्नलिखित रूप में अधिनियमित किया जाता है।

1. संहिता का नाम और उसके प्रवर्तन का विस्तार –

यह अधिनियम भारतीय दण्ड संहिता कहलाएगा और इसका विस्तार सम्पूर्ण भारत पर होगा।

1. Title and extent of operation of the Code -

This Act shall be called the Indian Penal Code, and shall extend to the whole of India.

View PDF