403. Option of Court to hear parties
Author: | Date:
2022-10-29 09:27:34
403. पक्षकारों को सुनने का न्यायालय का विकल्प -- इस संहिता में अभिव्यक्त रूप से जैसा उपबंधित है उसके सिवाय, जो न्यायालय अपनी पुनरीक्षण की शक्तियों का प्रयोग कर रहा है उसके समक्ष स्वयं या प्लीडर द्वारा सुने जाने का अधिकार किसी भी पक्षकार को नहीं है; किन्तु यदि न्यायालय ठीक समझता है तो वह ऐसी शक्तियों का प्रयोग करते समय किसी पक्षकार को स्वयं या उसके प्लीडर द्वारा सुन सकेगा।
403. Option of Court to hear parties -- Save as otherwise expressly provided by this Code, no party has any right to be heard either personally or by pleader before any Court exercising its powers of revision; but the Court may, if it thinks fit, when exercising such powers, hear any party either personally or by pleader.
View PDF
You Can give your opinion here