Q1.प्रकाश की किरण गमन करती है-
सीधी रेखा में
टेडी रेखा में
किसी भी दिशा में
इनमें कोई नहीं
Q3.मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
समतल दर्पण
उत्तल दर्पण
उत्तल लेस
अवतल लेंस
Q4.मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?
समतल दर्पण
उत्तल दर्पण
अवतल दर्पण
उत्तल लेंस
Q6.प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जाता है-
किरण आरेख
फोकस
किरण पुज
इनमे सभी
Q9.प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं-
प्रकाश स्रोत
किरण पुंज
प्रदीप्त
प्रकीर्णन
Q12.उत्तल लेंस को कहते हैं-
अभिसारी लेंस
द्वि-उत्तल लेंस
अपसारी लेंस
इनमें से कोई नहीं
Q13.अवतल लेंस को कहते हैं.
अभिसारी लेंस
द्वि- अवतल लेंस
अपसारी लेंस
इनमें से कोई नहीं
Q14.निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
जल
काँच
प्लास्टिक
मिट्टी
Q15.किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?
समतल
उत्तल
अवतल
कोई नहीं
Q18.जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं-
अभिलम्ब से दूर
अभिलम्ब के निकट
अभिलम्ब के समानान्तर
इनमें से कोई नहीं
Q19.फोटोग्राफिक कैमरे का अभिदृश्यक होता है-
उत्तल लेंस
अवतल लेंस
उत्तल दर्पण
अवतल दर्पण
Q20.साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है-
अवतल दर्पण
उत्तल दर्पण
उत्तल लेंस
प्रिज्म
Q21.एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी-
10 सेमी
20 सेमी.
5 सेमी
40 सेमी
Q22.निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं-
आपतन कोण
परावर्तन कोण
निर्गत कोण
इनमें से कोई नहीं
Q23.सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?
अवतल दर्पण
उत्तल दर्पण
अवतल लेंस
उत्तल लेंस
Q24.किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है ?
उत्तल
अवतल
वाईफोकल
इनमें से कोई नहीं
Q25.परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है।
आपतन कोण परावर्तन कोण
परावर्तन कोण - अपवर्तन कोण
आपतन कोण विचलन कोण
इनमें कोई नहीं ।
Q30.एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है:
+ 10 cm
10cm
+ 100cm
-100 cm
Q35.1,2 और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-
1ओम
2 ओम
3 ओम
6 ओम
Q38.100 W -220 V के विधुत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा?
900 ओम
484 ओम
220 ओम
100 ओम
Q42.12 V विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कुलम्ब आवेश को ले जाने में कार्य किया जाता है-
6 J
24 J
14J
10 J
Q44.एक एमीटर के स्केल पर 0 तथा 2A के बीच 20 विभाग है इसका अल्पतमांक है-
0.1A
0.01A
0.2A
0.02A
Q46.जब किसी चालक तार से विधुत धारा प्रवाहित होती हैं तो गतिशील कण होते हैं-
परमाणु
आयन
प्रोटॉन
इलेक्ट्रॉन
Q50.10 ओम एवं 20 ओम के दो प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-
20 ohm
20/3 ohm
30 ohm
10 ohm
Q51.किसी बल्व से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा
55 ohm
10 ohm
220 ohm
110 ohm
Q53.आमीटर को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है
श्रेणी क्रम
समांतर क्रम
A और B दोनों
इनमें कोई नहीं
Q54.वोल्टमीटर को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है
श्रेणी क्रम
समांतर क्रम
A और B दोनों
इनमें कोई नहीं
Q55.विभवांतर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है?
अमीटर
वोल्टमीटर
गैल्वेनोमीटर
इनमें कोई नहीं
You Can give your opinion here