Q1.कोई भी मानसिक दशा जिसका भान किसी व्यक्ति को हो-
तथ्य नहीं है
तथ्य है
तथ्य से अन्य एक दशा है
तथ्य नहीं है, वरन् चित्त की एक स्थिति है
तथ्य है
Q2.ऐसी कोई वस्तु, वस्तुओं की अवस्था या वस्तुओं का संबंध इंद्रियों द्वारा बोधगम्य हो-
एक साक्ष्य है
तथ्य है
विवाद्यक तथ्य है
उपर्युक्त में से कोई नहीं
तथ्य है
Q3.निम्नलिखित में से कौन-सा एक तथ्य है?
यह कि अमुक स्थान पर अमुक पदार्थ अमुक तरीके व्यवस्थित है
यह कि किसी मनुष्य ने कुछ सुना या देखा
यह कि किसी मनुष्य ने अमुक शब्द कहें
उपर्युक्त सभी
उपर्युक्त सभी
Q4.भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के अधीन सुसंगत तथ्य
विधिक रूप से सुसंगत होना चाहिए।
तार्किक रूप से सुसंगत होना चाहिए।
विधिक रूप से या तार्किक रूप से सुसंगत होना चाहिए
उपर्युक्त में से कोई नहीं
विधिक रूप से सुसंगत होना चाहिए।
Q5.क' पर 'ख' की हत्या का आरोप है। उसके विचारण में निम्नांकित में कौन विवाद्यक तथ्य हो सकते हैं? 1. 'क' ने 'ख' की हत्या की। 2. 'क' एक ईमानदार व्यक्ति है। 3. 'क' को 'ख' से गंभीर और अचानक प्रकोपन मिला। 4. 'क' को सामाजिक सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया था।
1 तथा 2
1 तथा 3
1, 2 तथा 3
1,2,3 तथा 4
1 तथा 3
Q6.अमुक स्थान में अमुक क्रम से अमुक पदार्थ व्यवस्थित है. यह एक तथ्य है।
एक तथ्य है
एक राय है
एक दस्तावेज है
एक हेतुक है
एक तथ्य है
Q7.निम्न से कौन-कौन सा विधि में सम्मिलित होते हैं?
युक्तियुक्त साधारण नियम
साक्ष्य के विधिक नियम
तार्किक नियम
उपरोक्त सभी
साक्ष्य के विधिक नियम
Q8.वे तथ्य जिन्हें किसी वाद में एक पक्षकार द्वारा अभिकथित किया जाता है तथा दूसरे द्वारा इंकार या मना किया जाता है, कहलाते हैं-
सकारात्मक तथ्य
नकारात्मक तथ्य
सुसंगत तय
विवाद्यक तथ्य
विवाद्यक तथ्य
Q9.साक्ष्य अधिनियम की धारा 3 में इलेक्ट्रॉनिक अभिलेखों को किस तिथि से शामिल किया गया है?
17 अक्टूबर 2000
10 अक्टूबर, 2000
2 अक्टूबर, 2000
14 नवंबर 2000
17 अक्टूबर 2000
Q10.न्यायालय को दिया गया शपथ-पत्र
साक्ष्य नहीं है।
साक्ष्य है।
केवल एक लिखित कथन है।
एक सबूत है।
साक्ष्य नहीं है।
Q11.सिविल प्रक्रिया संहिता (संशोधन) अधिनियम, 2002 साक्ष्य के रूप में अनुमति देता है-
याचिका
हलफनामा
कथन
दस्तावेज
दस्तावेज
Q12.दस्तावेज है-
उपहासांकन (व्यंग्य चित्र)
मुद्रित, शिला-मुद्रित या फोटोचित्रित शब्द
मानचित्र एवं शिला पर उत्कीर्ण लेख-
उपर्युक्त सभी
उपर्युक्त सभी
Q13.निम्नलिखित में से कौन-सा दस्तावेज नहीं है?
फोटो- चित्रित
मानचित्र
धातु पट्ट पर उत्कीर्ण लेख
मौखिक साक्ष्य
मौखिक साक्ष्य
Q14.भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत निम्न में से कौन दस्तावेज नहीं है?
किसी इमारत पर लगे पत्थर पर खुदा लेखन
एक फोटोग्राफ
किसी मोबाइल अथवा कंप्यूटर से भेजे गए संदेश का प्रिंटआउट
किसी आरोपी से पुलिस द्वारा बरामद चाकू, जो न्यायालय में साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया गया हो।
किसी आरोपी से पुलिस द्वारा बरामद चाकू, जो न्यायालय में साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया गया हो।
Q15.भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के प्रावधानों केअनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा एक दस्तावेज नहीं है?
एक मानचित्र
शिलामुद्रित शब्द
शिला पर उत्कीर्ण लेख
उत्कीर्ण लेखयुक्त धातु का एक टुकड़ा, जिसका प्रयोग घातक चोट कार्य करने के लिए किया गया
उत्कीर्ण लेखयुक्त धातु का एक टुकड़ा, जिसका प्रयोग घातक चोट कार्य करने के लिए किया गया
Q16.निम्नलिखित में से कौन भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत "दस्तावेज" शब्द के अर्थ के अंतर्गत नहीं आता है?
लेख
मानचित्र
टेलीफोन वार्ता
फोटोचित्रित शब्द
टेलीफोन वार्ता
Q17.धातुपट्ट या शिला पर उत्कीर्ण लेख-
एक तथ्य है
एक दस्तावेज है.
एक राय है
एक हेतुक है
एक दस्तावेज है.
Q18.न्यायालय में निरीक्षण के लिए प्रस्तुत दस्तावेजों में शामिल है - (1) एक लिखित दस्तावेज (2) एक उपहासांकन (3) एक इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज (4) शिला पर उत्कीर्ण लेख
1 और 4
1, 2 और 4
1,2,3 और 4
1,3 और 4
1,2,3 और 4
Q19.भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 3 के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
मानचित्र या रेखांक दस्तावेज है।
धातु पट्ट पर उत्कीर्ण लेता दस्तावेज है।
उपहासांकन दस्तावेज नहीं है।
किसी मनुष्य ने अमुक शब्द कहे. एक तथ्य है
उपहासांकन दस्तावेज नहीं है।
Q20.निम्न में से किसे सबूत नहीं माना जाता?
शपथ-पत्र
गवाहों के बयान
न्यायालय के सामने प्रस्तुत इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख
न्यायालय के सामने प्रस्तुत दस्तावेज
शपथ-पत्र
Q21.भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की निम्नलिखित में से कौन- सी धारा प्रावधान करती है कि "न्यायालय के निरीक्षण के लिए पेश की गई सब दस्तावेजें, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख शामिल हैं, दस्तावेजी साक्ष्य कहलाती हैं"?
धारा 4
धारा 61
धारा 91
उपर्युक्त में से कोई नहीं
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q22."कोई भी तथ्य जिसमें प्रमाणकारी बल हो, साक्ष्य कहलाता है।" यह परिभाषा संबंधित है-
सामण्ड से
स्टीफेन से
फिपसन से
वैधम से
सामण्ड से
Q23.भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के अंतर्गत न्यायालय के निरीक्षण के लिए प्रस्तुत किया गया इलेक्ट्रॉनि अभिलेख है-
इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य
दस्तावेजी साक्ष्य
आधुनिक साक्ष्य
मौखिक साक्ष्य
दस्तावेजी साक्ष्य
Q24.50. उच्चतम न्यायालय द्वारा वर्ष 2015 में दिए गए निम्नलिखित निर्णयों में से किसमें अवधारित किया गया है कि "सी.सी.टी.वी. कैमरा की फिल्म का हिस्सा सर्वोत्तम साक्ष्य है?
जसवीर सिंह बनाम तारा सिंह
कर्नाटक राज्य बनाम चांद बाशा
किरन चंदर असरी बनाम हरियाणा राज्य
टोमासो ब्रूनो बनाम उ.प्र. राज्य
टोमासो ब्रूनो बनाम उ.प्र. राज्य
Q25.निम्नलिखित मामलों में से किसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्राथमिकी (FIR) ठोस सबूत नहीं है और केवल इसके निर्माता की पुष्टि करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?
अनिल कुमार बनाम बी. एस. नीलकांत, ए.आई. आर. 2010एससी 2715
विजेता गजरा बनाम राज्य, ए.आई.आर. 2010 एस.सी.2712
भारत संघ बनाम ए. कुमार, ए.आई.आर. 2010 एस.सी.2735
सी. मंगेश बनाम कर्नाटक राज्य, ए.आई. आर. 2010 ए.सी.
सी. मंगेश बनाम कर्नाटक राज्य, ए.आई. आर. 2010 ए.सी.
You Can give your opinion here