Q1.बिहार पुलिस अधिनियम 2007 किस तिथि से लागू है?
15 अगस्त 2007
2 अक्टूबर 2007
30मार्च 2007
इनमें से कोई नहीं
30मार्च 2007
Q2.बिहार पुलिस अधिनियम 2007 की प्रस्तावना के अनुसार कानून का प्रथम दायित्व है? क.व्यक्तियों के मानव अधिकारों का संवर्द्धन और उनके प्रति आदर ख. उनके सिविल, राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक अधिकारों का संरक्षण करना ग. कांडों का अनुसंधान करना
केवल क
केवल क और ग
केवल क और ख
उपरोक्त तीनों
केवल क और ख
Q3.राज्य का यह संवैधानिक दायित्व है क.अल्पसंख्यकों सहित समाज के कमजोर वर्गों के हितों की सुरक्षा के लिए निष्पक्ष और सक्षम पुलिस सेवा उपलब्ध कराना ख. नागरिकों की प्रजातान्त्रिक भावनाओं का आदर करे ग. सभी केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए
केवल क
केवल क एवं ख
केवल ख,एवं ग
उपरोक्त तीनों
केवल क एवं ख
Q4.बिहार पुलिस अधिनियम 2007 के अनुसार विद्रोह है
किसी व्यक्ति समूह द्वारा पुलिस पर हमला
एक राजनीतिक पार्टी द्वारा दूसरे राजनीतिक पार्टी के विरुद्ध सशस्त्र हमला
जनसंख्या के किसी समूह या वर्ग द्वारा, भारत के किसी भू-भाग को अलग करने सहित किसी राजनीतिक उद्देश्य से, राज्य के विरूद्ध किया गया सशस्त्र संघर्ष
उपरोक्त सभी
जनसंख्या के किसी समूह या वर्ग द्वारा, भारत के किसी भू-भाग को अलग करने सहित किसी राजनीतिक उद्देश्य से, राज्य के विरूद्ध किया गया सशस्त्र संघर्ष
Q5.बिहार पुलिस अधिनियम 2007 के अनुसार आंतरिक सुरक्षा है
राज्य के भीतर विघटनकारी और राष्ट्र-विरोधी ताकतों से राज्य की संप्रभुता और एकता का संरक्षण
किसी समूह द्वारा अपने राजनीतिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए, विस्फोटकों, ज्वलनशील पदार्थों, आग्नेय शस्त्रों या अन्य घातक हथियारों या खतरनाक पदार्थों का प्रयोग करते हुए की जाने वाली हिंसक कारवाई
व्यक्तियों के किसी समूह या नेटवर्क द्वारा गैर कानूनी लाभ लेने के आशय से हिंसक तरीकों या धमकी या हिंसा का प्रयोग करते हुए किया गया कोई अपराध
किसी व्यक्ति या किसी समूह द्वारा, समाज या समाज के किसी वर्ग में आतंक फैलाने और विधि सम्मत सरकार को उखाड़ने के उद्देश्य से, विस्फोटकों या ज्वलनशील पदार्थों या आग्नेय शस्त्रों या अन्य घातक हथियारों या हानिकारक गैसों या अन्य रसायनों अथवा अन्य किसी प्रकार के
राज्य के भीतर विघटनकारी और राष्ट्र-विरोधी ताकतों से राज्य की संप्रभुता और एकता का संरक्षण
Q6.“नैतिक अधमता” से संबंधित अपराध जैसे हिंसा, छल,धोखाधड़ी,ड्रग्स,या राज्य के विरुद्ध कोई अपराध में शामिल नहीं है
7 वर्ष से काम की सजा वाले अपराध
3 वर्ष से काम की सजा वाले अपराध
2 वर्ष से काम की सजा वाले अपराध
1वर्ष से काम की सजा वाले अपराध
3 वर्ष से काम की सजा वाले अपराध
Q7.बिहार पुलिस अधिनियम 2007 के अनुसार मजिस्ट्रेट से तात्पर्य है
न्यायिक मजिस्ट्रेट
कार्यपालक मजिस्ट्रेट
प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट
उपरोक्त सभी
कार्यपालक मजिस्ट्रेट
Q8.बिहार पुलिस अधिनियम 2007 के अनुसार समान्यतः पुलिस महानिदेशक का कार्यकाल होगा
3 वर्ष
2 वर्ष
1 वर्ष
कोई कार्यकाल निर्धारित नहीं है
2 वर्ष
Q9.बिहार पुलिस अधिनियम 2007 के अनुसार एक पुलिस सर्किल के अंतर्गत न्यूनतम कितने थाने होंगे?
एक
दो
तीन
कोई सीमा निर्धारित नहीं है
दो
Q10.बिहार पुलिस अधिनियम 2007 के अनुसार थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर,पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक का न्यूनतम कार्यकाल होगा।
3 वर्ष
2 वर्ष
1 वर्ष
कोई सीमा नहीं
2 वर्ष
Q11.बिहार पुलिस अधिनियम 2007 में कर्तव्य आदि की उपेक्षा के लिए किस धारा में दंड निर्धारित है?
30
22
25
27
30
Q12.बिहार पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 57 पुलिस अधिकारी सदैव ड्यूटी पर के अधीन किन परिस्थितियों में पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर नहीं समझा जाएगा। क. छुट्टी पर होने पर ख. निलंबित होने पर ग. बीमार होने पर घ. जो दूसरे जिला में प्रतिनियुक्त है
क और ख
ख और ग
ग और घ
क, ख और ग
क और ख
Q13.धारा ...............के अनुसार कोई भी पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त कोई अन्य रोजगार या लाभ का पद धारण नहीं करेगा।
51
32
59
27
59
Q14.हरेक पुलिस अधिकारी, जो कर्त्तव्य की अवहेलना करने अथवा सक्षम प्राधिकार द्वारा बनाए गए विधिपूर्ण व्यवस्था के किसी नियम या विनियम की उपेक्षा करने का दोषी होगा अथवा बिना अनुमति के अथवा बिना पूर्व सूचना के दो माह तक की अवधि के लिए अपने पदीय कर्त्तव्यों का त्याग करेगा अथवा जो छुट्टी पर अनुपस्थित रहते हुए, बिना उचित कारण के ऐसी छुट्टी की समाप्ति पर अपने कर्त्तव्य पर रिर्पोट करने में विफल रहेगा अथवा बिना प्राधिकार के अपने कर्त्तव्य से भिन्न किसी नियोजन में लगेगा अथवा जो कायरता का दोषी होगा अथवा जो अपने अभिरक्षा वाले किसी व्यक्ति के साथ कोई अनधिकृत व्यक्तिगत हिंसा करेगा, वह मजिस्ट्रेट के समक्ष दोषसिद्धि पर तीन माह के वेतन तक के जुमनि से या तीन माह तक के कठोर श्रम के साथ या उसके बिना, कारावास का या दोनो का भागी होगा। उक्त प्रावधान किस धारा से संबंधित है?
धारा 75
धारा 76
धारा 78
धारा 79
धारा 79
Q15.पशु" से अभिप्रेत है वह
जीवित प्राणी जो मनुष्य से भिन्न है
वैसा प्राणी जिसके चार पैर है
सभी स्तनधारी पशु
सभी पालतू पशु
जीवित प्राणी जो मनुष्य से भिन्न है
Q16.“बंधुआ पशु" से अभिप्रेत है
कसाई द्वारा ले जाया जा रहा पशु
कोई पशु (जो पालतू पशु न हो) जिसे परिरोध में रखा गया है
कोई पशु जिससे भाड़ा पर दिया जाता है
बंधुआ मजदूर द्वारा पाला ज रहा पशु
कोई पशु (जो पालतू पशु न हो) जिसे परिरोध में रखा गया है
Q17.“पालतू पशु" से ऐसा पशु अभिप्रेत है
जो साधाया हुआ है
कोई पशु (जो पालतू पशु न हो) जिसे परिरोध में रखा गया है
कोई पशु जिससे भाड़ा पर दिया जाता है
मजदूर द्वारा पाला जा रहा पशु
जो साधाया हुआ है
Q18.“फूका" या “डूमदेव"
दुधारू पशु की योनि में वायु या किसी अन्य पदार्थ को इस उद्देश्य से प्रविष्ट करने की प्रक्रिया है जिससे कि उस पशु से दूध का कोई स्राव निकाला जा सके
पशु की पहचान के लिए दागना
पशु के कान को छेदना
पशु के दूम को आधे से काट देना
दुधारू पशु की योनि में वायु या किसी अन्य पदार्थ को इस उद्देश्य से प्रविष्ट करने की प्रक्रिया है जिससे कि उस पशु से दूध का कोई स्राव निकाला जा सके
Q19.मोहन एक कुत्ते का स्वामी है, उसने एक कुत्ता पाला है वह अपराध करता है यदि वह
कुत्ते को जंजीर में बांध कर रखता है
उचित रूप से कुत्ते को व्यायाम नहीं करवाता है
घर में बंद कर रखता है
इनमें से कोई नहीं
उचित रूप से कुत्ते को व्यायाम नहीं करवाता है
Q20.फूका या डूमदेव करने के लिए निम्न में से कौन सही है
इसके लिए सजा का प्रावधान धारा 12 किया गया है
वह जुर्माने से, जो एक हजार रुपए तक का हो सकेगा, या करावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा
जिस पशु पर ऐसी क्रिया की गई है वह सरकार को समपहृत हो जाएगा
उपरोक्त सभी
उपरोक्त सभी
Q21.जहां कि किसी पशु का स्वामी धारा 11 के अधीन किसी अपराध के लिए दोषसिद्ध किया जाता है वहां, यदि न्यायालय का समाधान हो गया है कि पशु को जीवित रखना क्रूरता होगी तो, न्यायालय के लिए यह वैध होगा कि वह यह निदेश दे कि उस पशु को नष्ट कर दिया जाए और उस प्रयोजन के लिए उसे किसी उपयुक्त व्यक्ति को सौंप दिया जाए, तथा जिस व्यक्ति को वह पशु इस प्रकार सौंपा जाए वह, उसे अनावश्यक यातना दिए बिना, अपनी उपस्थिति में यथासंभवशीघ्र नष्ट कर देगा या करवा देगा तथा न्यायालय यह आदेश दे सकेगा कि उस पशु को नष्ट करने में जो भी उचित व्यय हुआ है वह उसके स्वामी से वैसे ही वसूल कर लिया जाए मानो वह जुर्माना हो : परन्तु यदि स्वामी उसके लिए अपनी अनुमति नहीं देता है तो इस धारा के अधीन कोई भी आदेश, निम्न में से किसके साक्ष्य के बिना नहीं दिया जाएगा?
जिलाधिकारी
पुलिस अधीक्षक
उस क्षेत्र के भारसाधक पशु चिकित्सा अधिकारी
किसी का भी साक्ष्य
उस क्षेत्र के भारसाधक पशु चिकित्सा अधिकारी
Q22.धारा 11 के अधीन कोई अपराध किया गया है तो वह उस पशु के तुरन्त नष्ट किए जाने का निदेश निम्न में से कौन दे सकेगा यदि उसे जीवित रखना उसकी राय में क्रूरता है
मजिस्ट्रेट
पुलिस आयुक्त
जिला पुलिस अधीक्षक
उपरोक्त तीनों
उपरोक्त तीनों
Q23.किसी पशु को इतना रुग्ण या इतने गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त या ऐसी शारीरिक स्थिति में पाता है कि उसकी राय में उसे क्रूरता के बिना हटाया नहीं जा सकता है तो वह, यदि स्वामी अनुपस्थित है या उस पशु को नष्ट करने के लिए अपनी सहमति देने से इंकार करता है तो, तुरन्त उस क्षेत्र के भारसाधक पशु चिकित्सा अधिकारी को, जिसमें वह पशु पाया गया हो, आहूत कर सकेगा और यदि पशु चिकित्सा अधिकारी यह प्रमाणित करता है कि वह पशु घातक रूप से क्षतिग्रस्त है या इतने गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त है या ऐसी शारीरिक स्थिति में है कि उसे जीवित रखना क्रूरतापूर्ण होगा तो, यथास्थिति, किसके द्वारा, मजिस्ट्रेट के आदेश प्राप्त करने के पश्चात्, उस [क्षतिग्रस्त पशु को ऐसी रीति से, जो विहित की जाए, नष्ट कर सकेगा या नष्ट करा सकेगा ।
पुलिस अवर निरीक्षक की पंक्ति से ऊपर के पदाधिकारी
पुलिस उपाधीक्षक की पंक्ति से ऊपर के पदाधिकारी
कांस्टेबल की पंक्ति से ऊपर का कोई पुलिस अधिकारी या राज्य सरकार द्वारा इस निमित्त प्राधिकृत कोई व्यक्ति
उपरोक्त सभी
कांस्टेबल की पंक्ति से ऊपर का कोई पुलिस अधिकारी या राज्य सरकार द्वारा इस निमित्त प्राधिकृत कोई व्यक्ति
Q24.घनश्याम सिंह अपने पुत्र के होने पर खुशी में मन्नत पूरा करने हेतु मांदिर में बकरे की बलि देता है घनश्याम सिंह दोषी है
पशु क्रूडता का
पशु हत्या का
पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 28 इसकी अनुमति देता है
पशु क्रूडता एवं पशु हत्या दोनों का
पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 28 इसकी अनुमति देता है
Q25.पशुओं के प्रति क्रूरता का व्यवहार पशु क्रूडता अधिनियम 1960 के किस धारा में परिभाषित किया गया है
धारा 11
धारा 16
धारा 18
धारा 22
धारा 11
You Can give your opinion here