logo

Q1.निम्नलिखित में से सही कथन को इंगित कीजिए :

 अपराध अनिवार्यतः एक अनैतिक कृत्य है

 अपराध अनिवार्यतः एक समाजविरोधी कृत्य

 अपराध एक अवैधानिक कृत्य है

 अपराध अनिवार्यतः एक धर्म विरोधी कृत्य है

अपराध एक अवैधानिक कृत्य है

Q2.अपराध के आवश्यक तत्व हैं :

 हेतु, आशय तथा कृत्य

 हेतु, आशय तथा ज्ञान

 आशय एवं कृत्य

 ज्ञान, आशय तथा कार्य

हेतु, आशय तथा ज्ञान

Q3.निम्नलिखित में से कौन-सा अपराध की चार अवस्थाओं के सही क्रम को दर्शाता है :

 आशय, प्रयत्न, तैयारी, परिणाम

 परिणाम, आशय, तैयारी, प्रयत्न

 प्रयत्न, तैयारी, आशय, परिणाम

 आशय, तैयारी, प्रयत्न, परिणाम

आशय, तैयारी, प्रयत्न, परिणाम

Q4.'क' जो भारत का नागरिक है, उगाण्डा में हत्या करता है। वह दिल्ली में पकड़ा जाता है। हत्या के अपराध के लिए वह विचारित और दोष सिद्धि किया जा सकता है :

 केवल उगाण्डा में

 केवल उस देश में मृतक जहाँ का नागरिक था

 उपर्युक्त दोनों में से कहीं भी

 दिल्ली में

दिल्ली में

Q5.भा.द.स. में शब्द स्त्री द्योतक है

 वयस्क स्त्री

 अविवाहित स्त्री

 किसी भी आयु की स्त्री

 विवाहित स्त्री

किसी भी आयु की स्त्री

Q6.भारतीय दंड संहिता से कौन-से प्रावधान संयुक्त दायित्व से संबंधित है?

 धारा 34

 धारा 35

 धारा 149

 उपर्युक्त सभी धाराएँ

धारा 34

Q7."अवैध" शब्द उस हर बात को लागू है जो :

 अपराध हो

 सिविल कार्यवाही के लिए आधार उत्पन्न करती हो,

 विधि द्वारा प्रतिसिद्ध हो

 सभी

सभी

Q8.भारतीय दंड संहिता 1860 को धारा (53) के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा दंड नहीं है ?

 जुर्माना

 सम्पत्ति का समपहरण

 मृत्यु

 निर्वाषण

निर्वाषण

Q9.अपराध के अपवादों में 'दुर्घटना' को शामिल करने के लिए निम्नांकित में से कौन-सा तत्व आवश्यक है ?

 यह दुर्घटना का दुर्भाग्य से घटित हुई

 उचित सतर्कता और सावधानी बरती गयी

 विधिपूर्ण कार्य को 'विधिपूर्ण तरीके से करने में हुई

 उपर्युक्त सभी

उपर्युक्त सभी

Q10.भा.दं.सं. की धारा 73 एकान्त परिरोध की अधिकतम में रखने का आदेश दिया जा सकता है ?

 दो वर्ष

 एक वर्ष

 तीन माह

 छः माह

तीन माह

Q11.ऐसे व्यक्ति जो स्वस्थ चित्त के नहीं कहे जा सकते हैं निम्न प्रकार के होते हैं :

 विक्षिप्त

 जड़

 बीमारी द्वारा विकृत मस्तिष्क वाला व्यक्ति

 दिवालिया

विक्षिप्त

Q12.अ, ब को झूठी गवाही देने के लिए उकसाता है, ब झूठा साक्ष्य नहीं देता है। इस मामले में

 अ किसी अपराध का दोषी नहीं है

 अ षड्यंत्र करने के द्वारा दुष्प्रेरण का दोषी है

 अ उकसाने के द्वारा दुष्प्रेरण का दोषी है

 उपरोक्त सभी

अ उकसाने के द्वारा दुष्प्रेरण का दोषी है

Q13.भारतीय दंड संहिता के अन्तर्गत निम्न में से किस अपराध कि तैयारी दंडनीय है

 हत्या

 दहेज हत्या

 चोरी

 भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध करना

भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध करना

Q14.यह प्राईवेट स्थान पर नहीं किया जा सकता है :

 हत्या

 बलवा

 हमला

 दंगा

दंगा

Q15.'ज' एक पुजारी, एक लड़के को प्रेतात्मा ( भूत ) से छुड़ाने के लिए पीटता है, लड़के की मृत्यु हो जाती है, 'ज'

 किसी अपराध का दोषी नहीं है

 यह सदोष मानव वध का दोषी है

 वह हत्या के प्रयास का दोषी है

 वह सद्भावना का बचाव का हकदार है

यह सदोष मानव वध का दोषी है

Q16.यह कथन सही है कि :

 प्रत्येक सदोष मानव वध हत्या है

 प्रत्येक हत्या सदोष मानव वध है

 उक्त दोनों कथन सही है

 उक्त कोई कथन सही नहीं है

प्रत्येक हत्या सदोष मानव वध है

Q17.क बिना कारण भीड़ पर बंदूक चलाता है। उसमें से एक व्यक्ति को मार डालता है। क दोषी है :

 हत्या का

 घोर उपहति का

 आपराधिक मानव वध का जो हत्या की कोटि में नहीं आता

 इनमें से कोई नहीं

हत्या का

Q18.आपराधिक मानव वध हत्या नहीं है, यदि वह किया जाता है :

 जब अपराधी क्रोध में कार्य कर रहा है

 पीड़ित की सहमति से जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है

 पीड़ित की सहमति से जो 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका

 जब अपराधी पागलपन में कार्य कर रहा है

पीड़ित की सहमति से जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है

Q19.धारा 304 (A) भा.द.वि. संबंधित है :

 सदोष मानव वध से

 जहाँ अत्यधिक असावधानी से कार्य करते समय बिना इरादे से हत्या हो जाए

 हत्या से

 कोई नहीं

जहाँ अत्यधिक असावधानी से कार्य करते समय बिना इरादे से हत्या हो जाए

Q20.भारतीय दंड संहिता की किस धारा में दहेज मृत्यु का उपबंध है ?

 धारा 304(बी) में

 धारा 364 (ए) में

 धारा 363 (ए) में

 धारा 366 (ए) में

धारा 304(बी) में

Q21.हमला हो जाता है :

 केवल शब्दों के उच्चारण से

 तैयारी करके

 हाव-भाव प्रदर्शन से

 इनमें से किसी भी प्रकार से कारित नहीं किया जा सकता है

हाव-भाव प्रदर्शन से

Q22.महिला की लज्जा भंग करने संबंधी हमला दण्डनीय है :

 भा.द.वि. की धारा 350 के अधीन

 भा.द.वि. की धारा 353 के अधीन

 भा.द.वि. की धारा 351 के अधीन

 भा.द.वि. की धारा 354 के अधीन

भा.द.वि. की धारा 354 के अधीन

Q23.निम्न में से भारतीय दंड संहिता की कौन धारा आत्महत्या दुष्प्रेरण के दण्ड से संबंधित है ?

 धारा 306

 धारा 307

 धारा 308

 धारा 309

धारा 306

Q24.किसी को आँख की रोशनी से स्थायी रूप से वंचित करना अपराध है :

 संघातिक (गंभीर) चोट/उपहति

 आक्रमण

 साधारण चोट/उपहति

 इनमें से कोई नहीं

संघातिक (गंभीर) चोट/उपहति

Q25.'ए' एक पुलिस ऑफिसर वारण्ट के बिना 'जेड' को, जिसने हत्या की है पकड़ लेता है । 'ए' ने कौन-सा अपराध किया है ?

 सदोष अवरोध का

 सदोष परिरोध का

 उपरोक्त दोनों का

 कोई अपराध नहीं

कोई अपराध नहीं

You Can give your opinion here