Q1.एक सेवक ने अपने स्वामी के प्राधिकार से अपने स्वामी के ऋण से धनसंग्रह किया। सेवक ने घन अपने पास रखा क्योंकि वह उसकी मजदूरी के रूप में शोध्य था, उसने :
चोरी की है
आपराधिक दुर्विनियोग किया है
कोई अपराध नहीं किया है
आपराधिक न्यासभंग किया है
आपराधिक दुर्विनियोग किया है
Q2.किसी व्यक्ति को शारीरिक क्षति के भय में डालकर बेईमानी के आशय से अपनी सम्पत्ति देने के लिए उत्प्रेरित करना किस अपराध की कोटि में आता है -
अपराधिक अभित्रास (Criminal Intimidation )
अपराधिक दुर्विनियोजन (Criminal Misappropriation)
उद्यापन (Extortion)
चोरी (Theft)
उद्यापन (Extortion)
Q3.धारा 34 भारतीय दण्ड संहिता में प्रयुक्त वाक्यांश सभी के समान्य आशय के अग्रसरण में :
प्रारम्भ से ही वहाँ हैं
वहाँ है ही नहीं
1986 के संशोधन अधिनियम के द्वारा जोड़ा गया
1970 के संशोधन अधिनियम के द्वारा जोड़ा गया
प्रारम्भ से ही वहाँ हैं
Q4.निम्नलिखित कार्यों में से किसके द्वारा "दुष्प्रेरण" (Instigation) का अपराध किया जा सकता है ?
षड्यंत्र (Conspiracy)
प्रयत्न (Attempt)
धमकी (Threat)
तैयारी (Preparation)
षड्यंत्र (Conspiracy)
Q5.आपराधिक दायित्व के दो अति महत्वपूर्ण तत्व हैं :
आशय एवं कार्य
आशय एवं क्षति
क्षति एवं दोषसिद्धि
तैयारी एवं दंड
आशय एवं कार्य
Q6.लूट (Robbery) का अपराध कारित करने के लिए न्यूनतम कितने व्यक्ति आवश्यक है ?
एक
पाँच
दो
तीन
एक
Q7.भारतीय दण्ड दण्ड संहिता की धारा 299 और 300 के बीच के अंतर की विस्तृत विवेचना प्रथम बार निम्नलिखित में से किसके वाद में की गयी थी ?
वासुदेव बनाम स्टेट ऑफ यू.पी.
आर बनाम गोबिन्दा
देव नारायण बनाम स्टेट ऑफ यू. पी.
इनमें से कोई नहीं
आर बनाम गोबिन्दा
Q8.A को राजमार्ग पर सोने की अंगूठी पड़ी मिलती है, अँगूठी किसी व्यक्ति के कब्जे में नहीं है। A अपने पास रखने के आशय अँगूठी ले लेता है। A ने कौन-सा अपराध किया है ?
चोरी ( Theft)
आपराधिक न्यासभंग
आपराधिक दुर्विनियोजन
कोई अपराघ नहीं
आपराधिक दुर्विनियोजन
Q9.मादक द्रव्य या द्रव का सेवन करके मत्त हालत में लोक स्थान पर अवचार किया जाना :
गैर जमानतीय अपराध है।
सश्रम कारावास से दण्डनीय अपराध है
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 510 अपराध है
गम्भीर अपराध है
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 510 अपराध है
Q10.जारकर्म (Adultery) हो सकता है :
विवाहित महिला से
विधवा महिला से
परित्यक्ता से
अविवाहित महिला से
विवाहित महिला से
Q11.धारा 498ए समाज में व्याप्त दहेज हत्याओं एवं दहेज प्रताड़नाओं पर अंकुश लगाने हेतु भारतीय दण्ड संहिता में जोड़ा गया
1963 में
1993 में
1983 में
1893 में
1983 में
Q13."विधि तुच्छ बातों पर ध्यान नहीं देती है" यह सिद्धांत समाहित है
धारा 91 में
धारा 95 में
धारा 94
उपरोक्त कोई नहीं
धारा 95 में
Q15.केवल सिक्कों से संबंधित अपराधों के संबंध में प्रावधान है :
धारा 230 से 263 (क) तक
धारा 231 से 254 तक
धारा 230 से 254 तक
धारा 231 से 264 तक
धारा 230 से 263 (क) तक
Q16.बाट माप संबंधी अपराधों से संबंधित प्रावधान है :
धारा 264 में
धारा 265 में
धारा 267 में
धारा 264 से 267 में
धारा 264 से 267 में
Q17.भा.द.वि. की धारा 354 में वर्णित सजा है
5 वर्ष की कारावास और अर्थदण्ड
1 वर्ष से 5 वर्षों तक के कारावास
1 वर्ष से 5 वर्षों के कारावास और अर्थदण्ड के साथ
3 वर्षों से 5 वर्षों तक के कारावास और अर्थदण्ड के साथ
1 वर्ष से 5 वर्षों के कारावास और अर्थदण्ड के साथ
Q18.भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354 को वर्तमान समय में ( वर्ष 2013 के संशोधन उपरान्त) रखा गया है :
जमानतीय
अजमानतीय
न जमानतीय है न अजमानतीय
इनमें से कोई नहीं
अजमानतीय
Q19.भा.द.वि. की धारा 376 में वर्णित सजा है
कम से कम 7 वर्ष का सश्रम कारावास और आजीवन कारावास तक अर्थदण्ड के साथ
कम से कम 10 वर्ष का सश्रम कारावास और आजीवन कारावास तक अर्थदण्ड के साथ
कम से कम 7 वर्ष का सश्रम कारावास और अधिकतम 10 वर्ष अर्थदण्ड के साथ
इनमें से कोई नहीं
कम से कम 7 वर्ष का सश्रम कारावास और आजीवन कारावास तक अर्थदण्ड के साथ
Q20.एक व्यक्ति चोरी का अपराध कारित करता है उसे भारतीय दण्ड संहिता की धारा 379 के अन्तर्गत कारावास की सजा हो सकती है ?
एक वर्ष तक
दो वर्ष तक है
तीन वर्ष तक
चार वर्ष तक
तीन वर्ष तक
Q21.डकैती के प्रयास के लिए दण्ड की व्यवस्था है
भा.द.वि. की धारा 393 में
भा.द.वि. की धारा 395
भा.द.वि. की धारा 398 में
भा.द.वि. की धारा 396 में
भा.द.वि. की धारा 398 में
Q22.अश्लील पुस्तकों आदि का विक्रय, तरुण व्यक्ति को अश्लील वस्तुओं का विक्रय तथा अश्लील कार्य और गाने लोक स्थान पर दण्डनीय है क्रमशः निम्नलिखित भा.द.वि. की धाराओं में:
धारा 292,293, 294
धारा 292,से 294(क) तक
धारा 268 से 294 तक
इनमें से कोई नहीं
धारा 292,293, 294
Q23.भारत का कौन-सा राज्य है जहाँ भारतीय दण्ड विधान 1860 लागू नहीं है ?
नागालैंड
सिक्किम
जम्मू एवं कश्मीर
इनमें से कोई नहीं
इनमें से कोई नहीं
Q24.श्री राम सिंह अधिवक्ता के घरेलू नौकर मोनू ने उनके घर के अंदर रखे तिजोरी से जेवरात की चोरी की। भा.द.वि. की किस धारा में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ?
धारा 378
धारा 379
धारा 381
धारा 380
धारा 381
Q25.धर्म से संबंधित अपराध वर्णित है :
अध्याय 15 में
अध्याय 16 में
अध्याय 14 में
अध्याय 13 में
अध्याय 15 में
You Can give your opinion here