Q1.सामान्य उद्देश्य (common object) से संबंधित प्रावधान भा.द.वि. के किस धारा में उल्लेखित है ?
धारा 34
धारा 54
धारा 148
धारा 149
धारा 149
Q2.डकैती कांड के उदभेदन हेतु अपराधी से संस्वीकृति कराने के लिए उसे मारपीट करने वाले पुलिस पदाधिकारी ने क्या अपराध किया ?
धारा 323
धारा 329
धारा 330
धारा 331
धारा 330
Q3.तीन या तीन से अधिक दिनों तक किसी को कमरे में बंद कर सदोष परिरोध वाले व्यक्ति को किस धारा में दंडित किया जा सकता है ?
धारा 341
धारा 342
धारा 343
धारा 347
धारा 343
Q4.सरकारी सेवक को अपने कर्त्तव्य के निर्वहण से भयभीत कर रोकने के लिए किए गए हमले किस धारा में दंडनीय है ?
धारा 351
धारा 352
धारा 353
धारा 354
धारा 353
Q5.स्त्रीलज्जा भंग करने के उद्देश्य से किए गए हमले के लिए भा.द.वि. के किस धारा में दंड का प्रावधान है ?
धारा 350
धारा 354
धारा 352
धारा 353
धारा 354
Q6.'क' अपने सहोदर भाई के एकमात्र 7 वर्षीय पुत्र को घर से ले जाकर अपराधी के सुपुर्द कर दिया और उसकी हत्या कर देने का निर्देश दिया लेकिन हत्या के पूर्व ही अपराधी बच्चे के साथ पकड़ लिया गया। 'क' ने क्या अपराध किया ?
धारा 342
धारा 364
धारा 342/307
धारा 363
धारा 364
Q7.किसी स्त्री के साथ उसके भैंसुर ने क्रूर व्यवहार किया। स्त्री की शिकायत पर आप किस धारा में प्राथमिकी अंकित करेंगे ?
धारा 350
धारा 498
धारा 498ए
धारा 323
धारा 498ए
Q8.सामूहिक बलात्कार के पश्चात् पीड़ित महिला की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया। शव की बरामदगी के बाद आप किस धारा में प्राथमिकी अंकित करेंगे ?
धारा 376d/302/201
धारा 376/302/34
धारा 376/304बी
धारा 302
धारा 376d/302/201
Q9.अपने पति या पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी करने के लिए भा.द.वि. में क्या प्रावधान है ?
धारा 493
धारा 494
धारा 495
धारा 496
धारा 494
Q10.भारतीय दण्ड संहिता 1860 का प्रारूप तैयार किया गया ?
डॉ. हरि सिंह गौड़ द्वारा
लार्ड मैकाले द्वारा
केनी द्वारा
डी.एफ. मुल्ला द्वारा
लार्ड मैकाले द्वारा
Q11.इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम 2000 द्वारा भा.द.वि. की किस धारा में संशोधन नहीं किया गया है ?
धारा 29ए
धारा 466
धारा 120ए
धारा 464
धारा 120ए
Q12.जुर्माना न देने पर कारावास हो सकता है
उक्त अपराध के लिए नियत कारावास अवधि के बराबर
उक्त अपराध के लिए नियत अधिकतम अवधि के एक चौथाई से अधिक नहीं
उक्त अपराध हेतु नियत कारावास अवधि के आधे से अधिक नहीं
सभी असत्य है
उक्त अपराध के लिए नियत अधिकतम अवधि के एक चौथाई से अधिक नहीं
Q13.जुर्माने से दण्डित अपराध में जुर्माना राशि जमा न करने पर अधिकतम कारावास की अवधि है ?
4 माह
6 माह
2 माह
आजीवन कारावास
6 माह
Q14.यदि एक अपराधी को केवल जुर्माने से दंडनीय अपराध के लिए रुपये 1000 के जुर्माने से दण्डित किया गया है, जुर्माना न देने की दशा में उसे दिये जाने वाले कारावास की अवधि अधिक-से-अधिक हो सकेगी ?
छः माह
एक साल
दो साल
आजीवन कारावास
छः माह
Q15.अपराधिक दायित्व से पूर्णतः मुक्त है
सात वर्ष से कम आयु के शिशु का कार्य
उस शिशु का कार्य जिसका विवेक पूर्णत: जागृत नहीं है
सात से अधिक व बारह वर्ष से कम आयु के शिशु का कार्य
बारह वर्ष तक के शिशु का कार्य
सात वर्ष से कम आयु के शिशु का कार्य
Q16."बिना आपराधिक मनःस्थिति के कोई कार्य अपराध नहीं हो सकता" यह कथन है :
लार्ड केनी (फौलर बनाम फैडजर)
लार्ड मैकाले
डॉ. हरि सिंह गौड़ (क्रिमिनल लाईन इंडिया)
डी.एफ. मुल्ला
लार्ड केनी (फौलर बनाम फैडजर)
Q17.जब दो या दो से अधिक व्यक्ति कोई अवैध कार्य या वैद्य कार्य अवैध साधनों द्वारा करने या करवाने में सहमत होते हैं ऐसी सहमति को कहते हैं :
उकसाना
दुष्प्रेरण
राजद्रोह
आपराधिक षड्यंत्र
आपराधिक षड्यंत्र
Q18.जो किसी अपराध के लिए किसी दूसरे व्यक्ति के विधि के अनुसार पकड़े जाने में साशय प्रतिरोध करेगा या अवैध बाधा डालेगा या किसी व्यक्ति को किसी ऐसी अभिरक्षा से, जिसमें वह व्यक्ति किसी अपराध के लिए विधिपूर्वक निरुद्ध हो, साशय छुड़ायेगा या छुड़ाने का प्रयास करेगा वह भारतीय दण्ड संहिता के :
धारा 224 के अनुसार दण्डनीय अपराध करेगा
धारा 225 के अनुसार दण्डनीय अपराध करेगा
कोई अपराध कारित नहीं हुआ
उपर्युक्त में दोनों अपराधों हेतु दण्डित होगा
धारा 225 के अनुसार दण्डनीय अपराध करेगा
Q19.डकैती डालने के लिए एकत्रित होना दण्डनीय है। भारतीय दण्ड संहिता के :
धारा 396 के अन्तर्गत
धारा 399 के अन्तर्गत
धारा 404 के अन्तर्गत
धारा 402 के अन्तर्गत
धारा 402 के अन्तर्गत
Q20.लूट एवं डकैती में मुख्य अन्तर अपराधियों की संख्या की है इनमें से कौन-सा कथन सही है ?
लूट के लिए अधिकतम अपराधियों की संख्या चार एवं डकैती में कम-से-कम पाँच या पाँच से अधिक
लूट के लिए अधिकतम अपराधियों की संख्या 5 से अधिक एवं डकैती में दस या दस से अधिक
लूट के लिए अधिकतम अपराधियों की संख्या निश्चित नहीं है डकैती के लिए चार या चार से अधिक
सभी कथन असत्य है
लूट के लिए अधिकतम अपराधियों की संख्या चार एवं डकैती में कम-से-कम पाँच या पाँच से अधिक
Q21.निम्न में भारतीय दण्ड संहिता 1860 की किस धारा में संयुक्त अपराधिक (Common Intention) दायित्व का सिद्धान्त वर्णित है :
धारा 36
धारा 39
धारा 34
धारा 40
धारा 34
Q22.निम्नलिखित अपराधों में से किसमें "आपराधिक मनःस्थिति" अपेक्षित नहीं है ?
द्वि-विवाह
अपराध करने का प्रयत्न
हत्या
चोरी
द्वि-विवाह
Q23.निम्नलिखित अपराधों में से कौन-सा कठोर दायित्व का अपराध है ?
चोरी
उपहति
द्वि-विवाह
हमला
चोरी
Q24.सम्पत्ति की सुरक्षा के अधिकार के कार्यान्वयन में केवल उतने ही बल का प्रयोग कर सकते हैं जितना सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बताया गया है :
धारा 96 में
धारा 98 में
धारा 97 में
धारा 99 में
धारा 97 में
Q25.भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 34 को उपयोग में लाने के लिए अपराधियों की संख्या कम-से-कम :
दो हो
सात हो
तीन हो
पाँच हो
दो हो
You Can give your opinion here