Q1.विजय कुमार ने अपने सहकर्मी श्याम कमार को क्षति पहुंचाने के आशय से अपने कंपनी प्रमुख के पास उसके विरुद्ध मोबाइल चोरी का झठा आरोप लगाया। विजय ने ऐसा कर किस धारा का अपराध किया
धारा 208
धारा 210
धारा 211
धारा 212
धारा 211
Q2.राम का अपने मित्र श्याम से अचानक झगड़ा हो गया। राम ने श्याम के चेहरे पर मुक्के से प्रहार किया जिससे श्याम के नाक से खून बहने लगा। ऐसा अपराध किस धारा में दंडनीय है ?
धारा 323
धारा 324
धारा 325
धारा 326
धारा 323
Q3.आदमपुर चौराहा पर भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्र आपस में मारपीट करने लगे, जिससे आसपास भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और सब्जी वाले तथा ठेला वाले भागने लगे। क्या अपराध हुआ ?
धारा 160
धारा 143
धारा 144
धारा 149
धारा 160
Q4.अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सम्यक रूप से धारा 144 द.प्र.स. के तहत "क" द्वारा सम्यक रूप से धारा 144 द.प्र.स. के तहत पारित निषेधाज्ञा की अवज्ञा के लिए भा.द.वि के किस धारा में दंड की व्यवस्था है ?
धारा 144
धारा 145
धारा 146
धारा 188
धारा 188
Q5.बलात्कार करने के प्रयास के दौरान महिला ने बलात्कारी का लिंग ब्लेड से काट लिया। महिला के विरुद्ध किस धारा के अंतर्गत कार्रवाई करेंगे?
धारा 324
धारा 376
498
कोई अपराध नहीं
कोई अपराध नहीं
Q6.एक दारोगा पर, शवयात्रा के साथ चल रही आक्रोशित भीड़ ने हमला बोल दिया। आक्रोशित भीड़ में महिलाएं और नवयुवक भी हैं । दारोगा अपने सर्विस पिस्टल से गोली चलाता है जिससे महिला की मृत्यु हो जाती है । दारोगा ने क्या अपराध किया?
धारा 304
धारा 304 ए
धारा 302
कोई अपराध नहीं
धारा 304
Q7.रंजन ने अपने सात वर्षीय पुत्री के द्वारा अपने भाई रवि के खाना में जहर मिलवा दिया। जहर मिला खाना खाने से नौकर की मृत्यु हो गई जबकि नौकर को मारने की रंजन की मंशा नहीं थी। रंजन ने क्या अपराध किया ।
धारा 328 / 302 / 110 भा.द.वि.
धारा 328 भा.द.वि.
धारा 302 भा.द.वि.
कोई अपराध नहीं क्योंकि उसने स्वयं जहर नहीं मिलाया
धारा 328 / 302 / 110 भा.द.वि.
Q8.एक झगड़े के दौरान हलवाई ने अपने विपक्षी पर गरम तेल फेंक दिया जिससे विपक्षी का हाथ जल गया। किस धारा के तहत केस दर्ज करेंगे?
धारा 320
धारा 323
धारा 324
धारा 326 A
धारा 326 A
Q9.विधि विरुद्ध जमाव या उसके किसी सदस्य द्वारा जमाव के समान उद्देश्य को अग्रसर करने हेतु बल या हिंसा का प्रयोग किया जाए तो ऐसे जमाव का हर सदस्य बलवा करने के अपराध का दोषी होगा। ऐसी बात भा.द.वि . के किस धारा में अंकित है।
धारा 149 .
धारा 34
धारा 120बी
उक्त कोई नहीं
धारा 149 .
Q10.अपराध को पूर्ण होने के लिए निम्न अवस्थाओं का होना आवश्यक है?
इरादा
तैयारी
प्रयास
तीनों
तीनों
Q11.थानाध्यक्ष के खुले कमरे से उसकी सर्विस रिवाल्वर की चोरी का प्रयास करते हुए ग्रामीण चौकीदार पकड़ा जाता है। आप किस धारा में चौकीदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करेंगे?
धारा 379/511
धारा 380/511
धारा 381/511
धारा 382/511
धारा 380/511
Q12.एक पाकेटमार ने मोहन के पाकेट से मोबाइल निकाल लिया। मोहन को आभास हुआ और उसके हल्ला पर पाकेटमार को मोबाईल के साथ पकड़ लिया गया। पाकेटमार के विरुद्ध किस धारा में प्राथमिकी दर्ज होगी?
धारा 379
धारा 380
धारा 392
धारा 379/411
धारा 379/411
Q13.रेलवे प्लेटफार्म पर एक सिपाही को रुपए से भरा बैग मिला लेकिन उसने बैग को लालच में आकर थाना में जमा नहीं किया। क्या सिपाही ने कोई अपराध किया? यदि हाँ तो किस धारा में ?
धारा 379
धारा 380
धारा 379/411
धारा 403
धारा 403
Q14.भा.द.वि. में अपराध की तैयारी कब-कब दंडनीय है?
भारत सरकार के विरुद्ध यद्ध करने के आशय से आयध संग्रह करना
डकैती करने के लिए तयारी करना
भारत के मित्र राष्ट्र के क्षेत्र में लूटपाट करने की तैयारी करना
तीनों
तीनों
Q15.अश्लील चित्रों के साथ प्रकाशित पस्तकों को बेचते हए पकड़े जाने पर अपराधी किस धारा में दंडित किए जा सकत है।
धारा 290
धारा 292
धारा 293
धारा 294
धारा 292
Q16.गृहभेदन के लिए निम्न तत्व आवश्यक हैं :
घर में घुस कर मारपीट करना
घर के अंदर से चोरी करना
प्रच्छन्न गृह अतिचार
आजीवन कारावास से दंडनीय अपराध के लिए गृह अतिचार
प्रच्छन्न गृह अतिचार
Q17.आटो रिक्शा में टेप से अश्लील गाना बजाने पर यात्रियों ने आपत्ति की। ऑटो चालक ने किस धारा के तहत अपराध किया है ?
धारा 290
धारा 292
धारा 293
धारा 294
धारा 294
Q18.विधि विरुद्ध जमाव के एक सदस्य होने के आरोप में किसी व्यक्ति को अधिकतम कितनी सजा मिल सकती है ?
1 वर्ष जेल
6 माह या जुर्माना अथवा दोनों
3 वर्ष जेल
2 वर्ष जेल .
6 माह या जुर्माना अथवा दोनों
Q19.डकैती के फरार अभियुक्त जिसके विरुद्ध न्यायालय ने इश्तिहार जारी कर रखा है, को अपने घर में आश्रय देना भा.द.वि. के किस धारा में अपराध है ?
धारा 215
धारा 216
धारा 216ए
धारा 217
धारा 216ए
Q20.राम, श्याम तथा मोहन तीनों ने मिलकर देशी कट्टे दिखा कर व्यापारी से 3 लाख रुपए लूट लिए लेकिन हल्ला पर वह रुपए के साथ पकड़े गए । भा.द.वि. के किस धारा का अपराध घटित हुआ ?
धारा 392
धारा 392/411
धारा 393
धारा 394
धारा 392/411
Q21.चोरी के अपराध के लिए निम्न में कौन-कौन बातें सुसंगत हैं ?
सम्पत्ति का उसके स्वामी के सहमति के बिना हटाया जाना
बेईमानी की नीयत
चल सम्पत्ति होना
उपरोक्त सभी
उपरोक्त सभी
Q22.दहेज हत्या के लिए धारा 304बी के तहत प्राथमिकी अंकित करने के लिए क्या-क्या तत्व आवश्यक हैं ?
शादी 7 वर्ष के भीतर हुई हो
दहेज के लिए हत्या की गई हो
मृत्यु असामान्य परिस्थिति में हुई हो
सभी
सभी
Q23.'अ' चोरी की नियत से दिन में 'ब' के बंद घर का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश करता है और घर के अंदर से टी.वी. चुरा है। उसने क्या अपराध किया?
धारा 457/ 379
धारा 453 / 380
धारा 454 /380
धारा 457/380
धारा 454 /380
Q24.शिवशंकर नामक चालक तेज गति से बस चला रहा था। अचानक ब्रेक लेने से बस पलट गई जिससे 2 यात्रियों को मत्यु हो गई तथा 10 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनके हाथ-पैर भी टूट गए। किस धारा में प्राथमिकी अंकित की जाएगी?
धारा 279/337/338/304ए
धारा 302
धारा 302/325/337
धारा 279/302
धारा 279/337/338/304ए
Q25.'क' अपने प्रेमिका के पिता को धमकी देता है कि यदि उसने उसको 1 लाख रुपए नहीं दिया तो उसकी बेटी के अश्लील चित्र कालेज के दीवारों पर चिपका दिए जाएंगे। 'क' ने क्या अपराध किया ?
धारा 384
धारा 385
धारा 509
धारा 386
धारा 385
You Can give your opinion here