Q1.बैंक जा रहे एक व्यवसायी को लूटने के लिए अपराधियों को उत्प्रेरित करने वाला किस धारा के अन्तर्गत दोषी है?
116 भा.द.वि.
109 भा.द.वि.
114 भा.द.वि.
115 भा.द.वि.
116 भा.द.वि.
Q2.रास्ते में मोबाईल गिरा हुआ मिलने पर उसके स्वामी का पता नहीं लगाकर या थाना में जमा नहीं कर उसे स्वयं इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति ने किस धारा में अपराध किया है
403 भा.द.वि.
404 भा.द.वि.
406 भा.द.वि.
408 भा.द.वि.
403 भा.द.वि.
Q3.चोरी के अपराध के लिए निम्नलिखित में से कौन असंगत है?
अचल सम्पत्ति
सम्पत्ति का हटाया जाना
स्वामी के सहमति का अभाव
बेईमानी की नियत
अचल सम्पत्ति
Q4.शादी करने की नियत से कॉलेज की छात्रा का अपहरण करने वाले के विरुद्ध किस धारा में प्राथमिकी अंकित होगी?
धारा 364
धारा 366
धारा 366ए
धारा 365
धारा 366
Q5.आजीवन कारावास के सजायाफ्ता बंदी द्वारा किसी की हत्या करने पर अभियुक्त को कितनी सजा मिलेगी?
20 वर्ष
24 वर्ष
24 वर्ष
मृत्यु दण्ड
मृत्यु दण्ड
Q6.जिस हेतु भा.द.वि. में कोई विशिष्ट धारा उल्लेखित नहीं है, वैसे अपराध का प्रयत्ल करने की स्थिति में कौन धारा लगेगी?
मूल अपराध की धारा के साथ 511 भा.द.वि.
मूल अपराध की धारा के साथ 109 भा.द.वि.
मूल अपराध की धारा के साथ 114 भा.द.वि.
कोई धारा नहीं
मूल अपराध की धारा के साथ 511 भा.द.वि.
Q7.कर्फ्यू आदेश के बावजूद आप घर से रोड पर निकलते हैं तब आपके विरुद्ध किस धारा में कार्रवाई होगी?
धारा 144
धारा 149
धारा 189
धारा 188
धारा 188
Q8.भा.द.वि. के धारा 420 का आप कब इस्तेमाल करेंगे?
प्रतिरूपण द्वारा छल करना
जाली दस्तावेज बनाना
जाली दस्तावेज बनाना
सम्पत्ति के हस्तांतरण करने के लिए छल करना
सम्पत्ति के हस्तांतरण करने के लिए छल करना
Q9.मारपीट में राजीव ने मोहन के चेहरे पर मुक्का मारा जिससे मोहन के दो दाँत टूट कर अलग हो गए। राजीव भा.द.वि. की किस धारा के तहत दोषी है ?
धारा 323 भा.द.वि.
धारा 324 भा.द.वि.
धारा 325 भा.द.वि.
धारा 338 भा.द.वि.
धारा 325 भा.द.वि.
Q10.बारह दिन तक सदोष परिरोध (Wrongful confinement) रणने हेतु भा.द.वि. को किस धाराने दण्ड का प्रावधान है?
धारा 342
धारा 344
धारा 347
धारा 348
धारा 344
Q11.उपहति, हमला या सदोष अवरोध की तैयारी के पश्चात् रात्रि गृहभेदन हेतु भा.द.वि. को किस धारा में प्राथमिकी दर्ज होगी?
धारा 457
धारा 458
धारा 459
धारा 460
धारा 458
Q12.भा.द.वि. की धारा 229ए में किस परिस्थिति का उल्लेख है ?
जमानत पर रहते हुए अन्य अपराध में शामिल होना
जमानत का आदेश होने के बाद बंधपत्र नहीं देना
जमानत पर छोड़े गए व्यक्ति का न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होना
उपरोक्त में कोई नहीं ।
जमानत पर छोड़े गए व्यक्ति का न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होना
Q13.ऐसे अपराधी को संश्रय देना जो पलिस अभिरक्षा से भाग निकला हो या जिसे पकड़ने का आदेश जारी हो, वैसे अपराध भा.द.वि. की किस धारा में उल्लेखित है ?
धारा 214
धारा 116
धारा 216
धारा 217
धारा 216
Q14.न्यायालय के आदेश पर मृत्युदंड प्राप्त अपराधी को फांसी पर लटकाने वाले जल्लाद को क्या साधारण अपवाद के किसी धारा का संरक्षण प्राप्त है?
धारा 78
धारा 77
धारा 80
धारा 81
धारा 78
Q15.सरकारी सेवक की परिभाषा भा.द.वि. के किस धारा में उल्लेखित है?
धारा 12
धारा 13
धारा 14
धारा 17
धारा 14
Q16.भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध या युद्ध करने का दुष्प्रेरण करत विरुद्ध युद्ध या युद्ध करने का दुष्प्रेरण करने वाले को भा.द.वि. में अधिकतम कितने सजा का प्रावधान है?
5 वर्ष का कारावास
10 वर्ष सश्रम कारावास
10 वर्ष का कारावास तथा जुर्माना
मृत्युदण्ड या आजीवन कारावास
मृत्युदण्ड या आजीवन कारावास
Q17.थानाध्यक्ष को अपने कर्तव्य के निर्वहन से विमुख करने हेतु अपराधिक बल का प्रयोग करना भा.द.वि. के किस धारा में दण्डनीय है?
धारा 350
धारा 351
धारा 352
धारा 353
धारा 353
Q18.एक अपराधी किसी व्यक्ति को उपहति पहुँचाने का भय डालकर उद्यापन करता है तब वह अपराध करता है
धारा 383
धारा 384
धारा 385
धारा 392
धारा 384
Q19.'अ' एक नेपाली एजेन्ट से 50000 रुपए के जाली नोट प्राप्त कर उनमें 10000 रुपए का असली नोट मिला कर जेवर खरीदता है।'अ' का अपराध क्या है?
489 भा.द.वि.
489डी भा.द.वि,
489ई भा.द.वि.
489 बी भा.द.वि
489 बी भा.द.वि
Q20.भारतीय जलयान पर अन्य देश की सीमा में नाविक द्वारा महिला सहकर्मी के साथ बलात्कार के लिए कहाँ केस चलेगा ?
भारत में
अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में
उस देश के कोर्ट में
कहीं नहीं
भारत में
Q21.निम्न में से कौन लोक सेवक नहीं है?
नगरआयुक्त
थाना में तैनात गृहरक्षक
पंचायत का सदस्य
सरकारी शराब दुकान का ठेकेदार
सरकारी शराब दुकान का ठेकेदार
Q22.निम्नलिखित में से कौन-सी सम्पत्ति जंगम (movable property) नहीं है?
कलाई घड़ी
करेंसी चेस्ट
मोटरसाईकिल
बांस की झोपड़ी।
बांस की झोपड़ी।
Q23.भा.द.वि. के धारा 29क में किस प्रकार के दस्तावेज को परिभाषित किया गया है?
निबंधित दस्तावेज
इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख
संविदा के दस्तावेज
सेल डीड
इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख
Q24.भा.द.वि. के धारा 34 में किस बात की चर्चा है?
सामान्य उद्देश्य
सामान्य आशय
सामान्य व्यवहार
कोई नहीं
सामान्य आशय
Q25.भा.द.वि, की किसी धारा में सजा हेतु अर्थदंड अधिकतम राशि उल्लेखित नहीं है तो दंडाधिकारी अधिकतम कितने राशि का अर्थदंड दे सकता है?
500 रू.
1000 रु.
1500 रु.
कोई सीमा नहीं
कोई सीमा नहीं
You Can give your opinion here