Q2.चौराहे पर दो व्यक्ति की मार-पीट से कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ और पास के दुकानदार भयभीत हो कर दुकान बन्द करने लगे। क्या अपराध घटित हुआ?
290 भा.द.वि.
160 भा.द.वि.
144 भा.द.वि.
159 भा.द.वि.
160 भा.द.वि.
Q3.विधानसभा चुनाव के दौरान “अ” “ब” के नाम पर मतपत्र प्राप्त कर “ब” के रूप में हस्ताक्षर करता है, उस पर किस धारा के तहत कार्रवाई होगी?
171 बी
171 सी
171 डी
171 ई
171 ई
Q4.अ' रास्ते में गिरे मोबाइल को उठा कर उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास करने के बजाए उसमें दूसरा सिम लगा कर उसे बेच देता है। 'अ' ने क्या अपराध किया है ?
403 भा.द.वि.
404 भा.द.वि.
406 भा.द.वि.
408 मा.द.वि.
403 भा.द.वि.
Q5.'अ' ने 'ब' की जेब में हाथ डाला परन्तु उसमें रुपए न होने के कारण कुछ निकाल नहीं पाया। 'अ' का अपराध क्या है?
379
379/511
380
कोई अपराध नहीं
379/511
Q6.'अ' ने अपराधियों को बैंक जाते एक व्यवसायी को लूटने के लिए उत्प्रेरित कर क्या अपराध किया ?
116 भा.द.वि.
109 भा.द.वि.
114 भा.द.वि.
115 भा.द.वि
116 भा.द.वि.
Q7.हत्या काण्ड में गिरफ्तार महिला के साथ उसकी सहमति के बिना मैथुन करने वाला थाना पहरा सिपाही को न्यूनतम क्या सजा मिल सकती है?
5 वर्ष कैद और जुर्माना
5 वर्ष
10 वर्ष
7 वर्ष
10 वर्ष
Q8.बलात्कार के अपराध के लिए महिला की न्यूनतम उम्र होनी चाहिए :
16 वर्ष
21 वर्ष
18 वर्ष
कोई उम्र सीमा नही
कोई उम्र सीमा नही
Q9.रोगी की सहमति से किए गए ऑपरेशन में उसकी मृत्यु हो जाती है। चिकित्सक को क्रिया को हत्या का अपवाद मानने का प्रावधान किस धारा में है?
34 भा.द.वि.
85 भा.द.वि.
86 भा.द.वि.
88 भा.द.वि
88 भा.द.वि
Q10."बिहार बन्द' समर्थकों ने 'ए' की गाड़ी रोक दी पर उसे पैदल जाने दिया। क्या अपराध हुआ?
सदोष परिरोध
कोई नहीं
सदोष अवरोध
अपमान
सदोष अवरोध
Q11.विधि विरुद्ध जमाव के लिए कौन सा आवश्यक तत्व नहीं है।
5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का होना
समान उद्देश्य का होना
सभी व्यक्तियों का घातक हथियार से लैस होना
सभी सदस्यों का विधि विरुद्ध जमाव
सभी व्यक्तियों का घातक हथियार से लैस होना
Q12.ठेकेदार द्वारा रखने हेतु दिए गए 1 लाख रुपए ले कर चम्पत हुए मुंशी ने क्या अपराध किया ?
406 भा.द.वि.
407 भा.द.वि.
408 भा.द.वि.
400 भा.द.वि.
408 भा.द.वि.
Q13.विवादित जमीन पर निषेधाज्ञा लाग होने के बावजूद सोहन सिंह उस पर हल चलाता है। उसने क्या अपराध किया?
198 भा.द.वि.
188 भा.द.वि.
145 भा.द.वि.
182 भा.द.वि.
188 भा.द.वि.
Q14.अपनी पत्नी के अतिरिक्त अन्य स्त्री से मैथुन बलात्कार नहीं होता यदि स्त्री की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और मैथुन :
उसकी सहमति से किया गया हो।
उसकी सहमति के बिना किया गया हो
उसके पति की सहमति से किया गया
उसका अपहारण कर किया गया हो
उसकी सहमति से किया गया हो।
Q15.जीवन शब्द द्योतक है
मानव जीवन का
पशु के जीवन का
प्राणी मात्र के जीवन का
मानव एवं पशु जीवन, दोनों का
मानव जीवन का
Q17.'अ' एक नेपाली एजेन्ट से 50000 रुपए के जाली नोट प्राप्त कर उनमें 10000 रुपए के असली नोट मिला कर जेवर खरीदता है। 'अ' का अपराध क्या है ?
489ख भा.द.वि.
489घ भा.द.वि.
489च भा.द.वि.
490 भा.द.वि.
489ख भा.द.वि.
Q18.पुरुष 'अ' स्त्री 'ब' से जबर्दस्ती शादी करने के नीयत से उसका अपहरण करता है। क्या अपराध घटित हआ?
366ए भा.द.वि.
366 भा.द.वि.
364 भा.द.वि.
365 मा.द.वि.
366 भा.द.वि.
Q19.मिथ्या साक्ष्य पर हत्या काण्ड में अभियक्त को फांसी की सजा हो जाती है। साक्ष्य के मिथ्या होने का पता लगने पर साक्षी को क्या सजा मिलेगी?
12 वर्ष का सश्रम कारावास
मृत्यु दण्ड या आजीवन कारावास
14 वर्षों का सश्रम कारावास
7 वर्षों का सश्रम कारावास और जुर्माना
मृत्यु दण्ड या आजीवन कारावास
Q20.चोरी के अपराध के लिए निम्नलिखित में से कौन असंगत है?
अचल सम्पत्ति
स्वामी की सहमति का अभाव
बेइमानी की
सम्पत्ति का हटाया जाना
अचल सम्पत्ति
Q22.इलेक्ट्रॉनिक रेकर्ड को चर्चा भा.द.वि, की निम्नलिखित धारा में है :
27ए भा.द.वि..
29ए भा.द.वि.
29 भा.द.वि.
30 भा.द.वि.
29ए भा.द.वि.
Q23.पुलिस पदाधिकारी की वर्दी पहन कर नेपाल सीमा पर वाहन चेकिंग करना किस धारा के अधीन अपराध है?
420 भा.द.वि.
427 भा.द.वि.
419 भा.द.वि.
319 भा.द.वि.
419 भा.द.वि.
Q24.भारतीय दंड संहिता में आजीवन कारावास का क्या मतलब होता है?
14 वर्ष की अवधि का करावास
20 वर्ष की अवधि का कारावास
जीवन पर्ययन्त्र करावास
इनमें से कोई नहीं
जीवन पर्ययन्त्र करावास
Q25.निम्नलिखित में से कौन 'लोक सेवक' नहीं है?
नगर निगम का आयक्त
मुख्य मंत्री
निजी स्कूल का प्रिसिपल
सरपंच
निजी स्कूल का प्रिसिपल
You Can give your opinion here