Q1.रमेश ने दहेज हत्या के मामले के साक्ष्य को विलोपित किया। उसके विरुद्ध निम्नलिखित धारा में केस दर्ज होगा?
201 दं.प्र.सं.
304बी / 182 भा.द.वि
498ए/201 भा.द.वि.
304बी / 201 भा.द.वि
304बी / 201 भा.द.वि
Q2.भारतीय दण्ड विधान कहलाता है ?
भा.द.वि. 1760
भा.द.वि. 1860
भा.द.वि. 1947
भा.द.वि. 1950
भा.द.वि. 1860
Q3.सामान्य आशय (common intention) से सम्बन्धित प्रावधान भा.द.वि. की किस धारा में है ?
149 भा.द.वि.
511 भा.द.वि.
144 भा.द.वि.
34 भा. द. वि.
34 भा. द. वि.
Q4.दो पहलवान 'ए' और 'बी' कुश्ती लड़ने और पछाड़ने के लिए सहमत होकर कुश्ती लड़ते हैं । 'ए' 'बी' को पटकता है जिससे 'बी' का हाथ टूट जाता है। 'ए' भा.द.वि. की निम्न धारा में दोषी है :
325 भा.द.वि.
326 भा.द.वि.
323 भा.द.वि.
किसी धारा में नहीं
किसी धारा में नहीं
Q5.थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में एक विधि विरुद्ध जमाव को नाजायज मजमा घोषित कर वहाँ से हटने का निदेश देते हैं। जमाव का सदस्य मोहन धानुक फरसा से उनके सर पर प्रहार करता है। मोहन धानुक किन धाराओं में आरोपित होगा ?
धारा 147/148/149/307 / 324 /353 भा.द.वि.
धारा 307/326 भा.द.वि.
धारा 147 /149/326 भा.द.वि
धारा 337/337/34 भा.द.वि.
धारा 147/148/149/307 / 324 /353 भा.द.वि.
Q6.कामोत्तेजक चित्रों सहित पुस्तकें छाप कर बेचने वाले प्रकाशक ने क्या अपराध किया है ?
294 भा.द.वि
290 भा.द.वि.
292 भा.द.वि
287 भा.द.वि.
292 भा.द.वि
Q7.प्रेमचन्द ने अपने घर के हाते में अपनी कार तेजी एवं लापरवाही से चलाई जिससे उसके गैरेज का दरवाजा टूट गया । उसने किस धारा के तहत अपराध किया ?
279 भा.द.वि
323/427 भा.द.वि
337 भा.द.वि
कोई अपराध नहीं
कोई अपराध नहीं
Q8.अमरीक बक्को और मुन्द्रिका महतो के बीच पटवन को लेकर झगड़े में अमरीक बक्को ने मुन्द्रिका महतो को मारा जिससे उसके 2 दाँत टूट गए। अमरीक बक्को किस धारा का दोषी है ?
323 भा.द.वि
338 भा.द.वि
326 भा.द.वि
325 भा.द.वि
325 भा.द.वि
Q9.नौकर ने वकील के बेडरूम से टाइटन घड़ी चुरा ली। उसने किस धारा अन्तर्गत अपराध किया ?
379 भा.द.वि.
380 भा.द.वि.
326 भा.द.वि.
381 भा.द.वि
381 भा.द.वि
Q10.तीन सशस्त्र अपराधियों ने मनोहर को बाजार में पिस्तौल दिखा कर पैसों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया पर पुलिस को आता देख भाग खड़ा हुआ। क्या अपराध घटित हुआ ?
395/511 भा.द.वि.
392/511 भा.द.वि.
384/511 भा.द.वि.
393 भा.द.वि.
393 भा.द.वि.
Q11.गृहस्वामी 'ए' ने बाजार से लौटने पर 10-12 डकैतों को उसके घर में लूट-पाट कर उसकी टी.वी. और अन्य सामान के साथ निकलते देख कर टोका। जब वे भागने लगे तो उसने उन पर गोली चला दी जिससे 1 अपराधी मारा गया। 'ए' ने क्या अपराध किया ?
302 भा.द.वि.
304 भा.द.वि.
304 ए भा.द.वि.
कोई अपराध नहीं
304 भा.द.वि.
Q12.पुलिस पदाधिकारी द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर 'ए' उन्हें कोर्ट से जमानत प्राप्त किए होने का आदेश दिखाता है तथापि पुलिस पदाधिकारी 'ए' को मुक्त नहीं करता। पुलिस पदाधिकारी ने क्या अपराध किया ?
दोषपूर्ण अवरोध
कोई अपराध नहीं
दोषपूर्ण परिरोध
अपहरण
दोषपूर्ण परिरोध
Q13.'ए' ने खलिहान में काट कर रखे धान के बोझों को आग लगा कर जला दिया। 'ए' पर किस धारा में केस होगा ?
440 भा.द.वि.
436 भा.द.वि.
435 भा.द.वि.
430 भा.द.वि.
435 भा.द.वि.
Q14.घोर उपहति किस धारा में परिभाषित है ?
325 भा.द.वि.
326 भा.द.वि.
320 भा.द.वि.
319 भा.द.वि.
320 भा.द.वि.
Q15.गलत जोड़ा चुनिए
हमला 351 भा.द.वि.
सदोष मानववध हेतु 341 भा.द.वि.
आपराधिक बल 250 भा.द.वि.
अपहरण - 362 भा.द.वि.
सदोष मानववध हेतु 341 भा.द.वि.
Q16.नगर निगम के टैक्स कलेक्टर 'ए' ने अपने दोस्त 'वी' से गृहकर के रूप में 2500 रुपए प्राप्त कर उसके लिए 'बी' को निगम की छपी हुई रसीद जारी की। 'ए' ने वह राशि नगर निगम में जमा करने के बजाए उससे साइकिल खरीद लो । 'ए' ने क्या अपराध किया ?
379 भा.द.वि.
406 भा.द.वि.
409 भा.द.वि.
कोई अपराध नहीं
409 भा.द.वि.
Q17.पति से झगड़ा होने पर महिला आत्महत्या करने के लिए कुआं की ओर दौड़ी पर लोगों ने उसे कुएँ में कूदने से ठीक पहले पकड़ लिया। महिला किस धारा के तहत दोषी है ?
304 ए भा.द.वि.
307 भा.द.वि.
309 भा.द.वि.
कोई अपराध नहीं
309 भा.द.वि.
Q18.निम्नलिखित में से कौन चोट 'गम्भीर' श्रेणी की है ?
मोटे लट्ठ से प्रहार का चोट
ललाट पर छिलने का खून बहता जख्म
दाँत टूट जाना
छुरी से जांघ पर लगा चोट
दाँत टूट जाना
Q19.कोई उपहति गम्भीर कहलाती है यदि जख्मी को कम-से-कम :
15 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़े
20 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना
21 दिन तक अस्पताल में भर्ती पड़े
30 दिन तक अस्पताल में भर्ती पड़े
20 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना
Q20.धारा 304ए किस अपराध से सम्बन्धित है ?
लापरवाही पूर्ण कार्य से मृत्यु कारित करना
सदोष मानववध कारित करना
हत्या कारित करना
कोई नहीं
लापरवाही पूर्ण कार्य से मृत्यु कारित करना
Q21.विधिपूर्ण संरक्षकता से व्यपहरण (Kidnapping from lawful guardianship) के अपराध के लिए अनिवार्य है :
केवल 18 वर्ष से कम उम्र की महिला
केवल विकृतचित्त व्यक्ति
केवल 16 वर्ष से कम उम्र का पुरुष
तीनों में कोई भी
तीनों में कोई भी
Q22.किसी पति के द्वारा अपनी पत्नी के साथ किया मैथुन कब बलात्कार की श्रेणी में आता है ?
यदि पत्नी की उम्र 16 वर्ष से कम हो
यदि पत्नी की उम्र 15 वर्ष से कम हो
यदि पत्नी की उम्र 18 वर्ष से कम हो
कभी नहीं
यदि पत्नी की उम्र 15 वर्ष से कम हो
Q23.'अ' चोरी की नीयत से 'ब' के घर में प्रवेश करता है परन्तु उसकी दरिद्रता से प्रभावित होकर अपना सौ रुपए का नोट वहाँ छोड़ कर चला जाता है। 'अ' ने क्या अपराध किया है ?
प्रच्छन्न गृह अतिचार
आपराधिक अतिचार एवं चोरी का प्रयास
चोरी
कोई अपराध नहीं
आपराधिक अतिचार एवं चोरी का प्रयास
Q24.उसके विरुद्ध नाराबाजी कर रहे लोगों पर थानाध्यक्ष गोली चलाता है जिससे 1 व्यक्ति की मौत होती है। थानाध्यक्ष ने क्या अपराध किया है ।
302 भा. द. वि.
304 भा. द. वि.
304 ए भा. द. वि.
279/304ए भा. द. वि.
304 भा. द. वि.
Q25.'अ' चोरों का प्रवेश बाधित करने हेतु अपने घर के चारों ओर तार दौड़ा कर रात में उसमें बिजली प्रवाहित करता है परन्तु किसी को इसकी खबर नहीं देता। उसके मौसा बाहर से आते हैं। विद्युत स्पर्श से उनकी मृत्यु हो जाती है। 'अ' ने क्या अपराध किया है ।
302 भा. द. वि.
304 भा. द. वि.
304ए भा. द. वि.
कोई अपराध नहीं
304ए भा. द. वि.
You Can give your opinion here