logo

Q1.राम और श्याम मोटर साइकिल से सैर पर निकले हैं, अचानक एक महिला को देखकर श्याम ने उसके गले से सोने की चेन झपट लिया। श्याम ने भा.द.वि. की किस धारा के तहत अपराध किया है?

 392

 379

 393

 380

379 

भारतीय दंड संहिता की धारा 378 के अनुसार, जो कोई किसी व्यक्ति के कब्जे से, उसकी सम्मति के बिना, कोई चल सम्पत्ति बेईमानी से ले लेने का आशय रखते हुए उस सम्पत्ति को हटाता है, उसे चोरी करना कहा जाता है।

Q2.राम ने कॉलेज जाती लड़की पर तेजाब फेंक दिया, जिससे लड़की का हाथ स्थायी रूप से विद्रूप हो गया। राम ने भा.द.वि. की किस धारा का अपराध किया ?

 323

 324

 325

 326

Q3.अपराधी से स्वीकारोक्ति कराने हेतु थप्पड़ मारने वाले पुलिस अफसर पर भा.द.वि. की किस धारा में मुकदमा चलेगा?

 323

 330

 331

 कोई अपराध नहीं

Q4.‘अ' को 'ब' ने छुट्टी जाने के समय 25000 रुपये अपने पिता को देने के लिए सुपुर्द किया। 'अ' ने पैसे स्वयं रख लिए। 'अ' ने भा.द.वि. की किस धारा के तहत अपराध किया।

 406

 407

 408

 409

407

Q5.राम के खेत से तैयार फसल को श्याम बेईमानी की नीयत से काट कर ले गया। उस पर भा.द.वि. की किस धारा में केस होगा ?

 379

 380

 381

 382

379

Q6.राम अपने पड़ोसी मोहन के पाँच वर्षीय पुत्र के साथ स्नेह रखता है। एक दिन राम मोहन के पुत्र को अपने घर बुलाकर उसके साथ 2 घंटे तक खेलने के बाद बच्चे को घर पहुंचा दिया। राम ने भा.द.वि. की किस धारा के तहत अपराध किया ?

 406

 363

 342

 कोई अपराध नहीं

कोई अपराध नहीं

Q7.राम को कार्यालय जाते समय एक पर्स गिरा मिला। उसमें पहचान पत्र तथा दो हजार रुपए थे। राम ने रुपये रख लिए और पर्स को वहीं फेंक दिया, राम ने भा.द.वि. की किस धारा के तहत अपराध किया ?

 379

 403

 406

 कोई अपराध नहीं

403

Q8.राम ने अपनी पत्नी के जिंदा रहते एक अन्य महिला से शादी कर लिया। राम भा.द.वि. की किस धारा में दोषी है ?

 494

 497

 498 A

 किसी धारा में नहीं

Q9.एक 16 वर्षीय लकड़हारा मुन्ना को जंगल में बाघ ने पकड़ लिया। एक शिकारी ने मुन्ना की जान बचाने के लिए बाध पर गोली चलाई, परन्तु गोली मुन्ना को लगी जिससे मुन्ना मर गया। शिकारी ने भा.द.वि. की किस धारा के तहत अपराध किया है ?

 302

 304 A

 304

 किसी धारा में नहीं

किसी धारा में नहीं

भारतीय दंड संहिता की धारा 92 के अनुसार, कोई कार्य जो किसी व्यक्ति के फायदे के लिए सद्भावपूर्वक यद्यपि, उसकी सहमति के बिना, किया गया है, ऐसी किसी क्षति के कारण, जो उस बात से उस व्यक्ति को कारित हो जाए, अपराध नहीं है। 

 

Q10.डकैतों ने रात में एक लोहार से जबरदस्ती एक घर के दरवाजे की कुंडी तुड़वाई। लोहार भा.द.वि. की किस धारा में दोषी है ?

 397

 395

 396

 किसी धारा में नहीं

किसी धारा में नहीं

Q11.साम्प्रदायिक दंगे के बाद शहर में कर्फ्यू के दौरान राम स्कूटर से अपने मित्र के यहाँ जाने के लिए निकला। क्या राम को आप गिरफ्तार कर सकते हैं ? यदि हाँ, तो उस पर भा.द.वि. की किस धारा में केस करेंगे ?

 144

 145

 146

 188

188 

Q12.चलती ट्रेन में राम ने बिस्कुट में नींद आने वाली दवा मिला कर सहयात्री को खिलाया और उसके सो जाने पर उसकी अटैची लेकर ट्रेन से उतर गया। भा.द.वि. की किस धारा के तहत अपराध कारित हुआ ?

 328/379

 328

 379

 392

328/379

Q13.राम और श्याम बलात्कार करने की नियत से पड़ोसन के घर में घुसते हैं। राम बलात्कार करता है जब कि श्याम उस दौरान पहरेदारी करता है। इसी बीच महिला के पति के आने की आहट पाकर दोनों भाग जाते हैं। बलात्कार का दोषी कौन है ?

 केवल राम

 राम और श्याम दोनों

 केवल श्याम

 दोनों में कोई नहीं

राम और श्याम दोनों

Q14.'क' ने अपनी घड़ी घड़ीसाज के पास 200 रुपये में गिरवी रखी। दो दिन बाद 'क' घड़ीसाज के दुकान पर जाकर चुपके से अपनी घड़ी उठाकर ले आया । क्या 'क' ने कोई अपराध किया है ? यदि हाँ तो भा.द.वि. की किस धारा में ?

 379

 380

 406

 कोई अपराध नहीं

379

Q15.मोहन अपने घर में ताला बंद कर सपरिवार दिल्ली चला गया। राम ने उसकी अनुपस्थिति में मोहन के घर में आग लगा दिया जिससे पूरा घर एवं संपत्ति जल कर राख हो गई। राम ने भा.द.वि. की किस धारा के तहत अपराध किया ?

 436

 435

 437

 433

436

Q16.बस चालक राम तेजी और लापरवाही से बस चला रहा था। एक मोड़ पर बस पलट गई और पाँच यात्रियों की मृत्यु हो गई तथा सात यात्री जख्मी हो गए। भा.द.वि. की किस धारा में आप प्राथमिकी दर्ज करेंगे ?

 279/337

 279/337/304ए.

 चालक की कोई पूर्व मंशा नहीं थी, इसलिए कोई अपराध नहीं

 304ए

279/337/304ए.

Q17.डकैती की तैयारी भा.द.वि. की किस धारा में दण्डनीय है ?

 122

 126

 399

 तैयारी करना अपराध नहीं

399

Q18.राम के द्वारा अश्लील पुस्तक प्रकाशित कर बेची गई है। राम के विरुद्ध भा.द.वि. की किस धारा के तहत कार्रवाई होगी ?

 290

 294

 292

 293

292

Q19.सदोष मानव-वध जो हत्या कि श्रेणी में आता हो, के अपराध का प्रयत्न भा.द.वि. की किस धारा में दण्डनीय है :

 307

 308

 509

 511

307 

Q20.भा.द.वि. के सन्दर्भ में गलत जोड़ी चुनें :

 जारकर्म: 498 भा.द.वि..

 दंगा : 160 भा.द.वि.

 बलात्कार : 376 भा.द.वि.

 आत्महत्या का प्रयत्न : 309

जारकर्म: 498 भा.द.वि..

Q21.अनुसंधान में केस के झूठे पाए जाने के बाद नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी भा.द.वि. के अंतर्गत कैसा अपराध है?

 कानून सम्मत परिरोध

 सदोष परिरोध

 दोषपूर्ण अवरोध

 कोई अपराध नहीं

सदोष परिरोध

Q22.लूट के लिए किस परिस्थिति में 14 वर्ष की सजा दी जा सकती है ?

 लूट के दौरान मारपीट करने पर

 सूर्यास्त और सूर्योदय के बीच राजमार्ग पर लूट करने पर

 राजमार्ग पर लूट के दौरान घोर उपहानि पहुचाने पर

 सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच राजमार्ग पर लूट करने पर

सूर्यास्त और सूर्योदय के बीच राजमार्ग पर लूट करने पर

Q23.कोई भी गृह अतिचार तभी गृहभेदन कहा जाएगा जब अपराघी निम्नलिखित काम करेंगे?

 शस्त्र के साथ गृहप्रवेश

 गृहप्रवेश कर मारपीट

 घर के अंदर से चोरी

 दीवाल फांद कर गृहप्रवेश

दीवाल फांद कर गृहप्रवेश

Q24.मोहन ने बदनीयती से अपने पड़ोसन का घूंघट उठा दिया । मोहन ने भा.द.वि. की किस धारा में अपराध किया?

 350

 352

 353

 354

354

Q25.नशे की हालत में सरयुग धानुक तथा मोहन धानुक के बीच मार-पीट हो गयी। मोहन धानुक ने लोहे की रॉड लाकर सरयुग धानुक के सर पर प्रहार किया जिससे सरयुग धानुक की मौत हो गई। मोहन धानुक भा.द.वि. की किस धारा में दोषी है ?

 302

 304

 304 A

 नशे के कारण कोई अपराध नहीं

302

You Can give your opinion here