Q2.भारतीय दंड विधान के किस अध्याय में चुनाव संबंधी अपराधों की चर्चा है ?
अध्याय 7
अध्याय 10
अध्याय 8
अध्याय 9 a
अध्याय 9 a
Q3.बलात्कार करने के नीयत से 16 वर्षीय युवती का अपहरण भा.द.वि. की किस धारा में अपराध है ?
365
366ए
366
376
366ए
Q4.निम्नलिखित में कौन लोक सेवक नहीं हैं ?
विधायक
सरकारी स्टाम्प वेंडर
विधायक,सरकारी स्टाम्प वेंडर दोनों
जिला परिषद अध्यक्ष
विधायक
Q5.थाना अध्यक्ष द्वारा थाना हाजत में बंद महिला कैदी के साथ संभोग करने पर उन्हें कितने वर्ष कारावास की सजा होगी?
कम-से-कम 10 वर्ष
कम-से-कम 7 वर्ष
आजीवन कारावास से कम नहीं
5 वर्ष तक एवं जुर्माना
कम-से-कम 10 वर्ष
Q6.सम्पत्ति की रक्षा के लिए प्रतिरक्षा में मृत्यु तक कारित करने का अधिकार भा.द.वि. के निम्न धारा में उल्लेखित है ?
104
100
105
103
103
Q7.राम पूरी सतर्कता के साथ कुल्हाड़ी से लकड़ी फाड़ रहा है। उसी दौरान कुल्हाड़ी का फल निकल कर फेंका जाता है जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। राम ने क्या अपराध किया है ?
कोई अपराध नहीं
धारा 304 . भा.द.वि.
धारा 304 ए भा.द.वि..
302 भा.द.वि
कोई अपराध नहीं
Q8.राम ने अपनी सात वर्षीय पुत्री के द्वारा अपने भाई श्याम को जहर मिला खाना भेजता है। श्याम वह खाना खाकर मर जाता है। राम की 7 वर्षीय पुत्री भा.द.वि. की किस धारा के तहत दोषी होगी?
किसी धारा में नहीं
302
328/302
304
किसी धारा में नहीं
Q9.किसी विवाहित स्त्री के सहमति से उसके पति के मित्र के द्वारा किया गया सहवास भा.द.वि. की किस धारा में अपराध है
सहमति के कारण कोई अपराध नहीं
धारा 497(जारकर्म )
धारा 498 a
धारा 376
धारा 497(जारकर्म)
Q11.चुनाव में किसी उम्मीदवार के पक्ष में मत देने के लिए पुरस्कार स्वरूप कोई वस्तु देना भा.द.वि. की किस धारा में दंडनीय है ?
171 एच
171बी
171सो
171ई
171ई
Q12.सदोष मानव वध जो हत्या की श्रेणी में नहीं है, के प्रयल के लिए भा.द.वि. की किस धारा में प्राथमिकी अंकित की जाएगी?
306
307
309
308
308
Q13.श्याम लाल सोनार, जो चोरी के गहने खरीदने के आरोप में 3 बार जेल जा चुका है, के दुकान से चोरी के गहने खरीद किये जाते हैं। आप उसके विरुद्ध भा.द.वि. की किस धारा में प्राथमिकी दर्ज करेंगे?
413
412
411
414
413
Q14.राम सिंह मोटर साईकल चोरी की झूठी प्राथमिकी लिखवाता है। उसने भा.द.वि. अपराधकिया है ?
कोई अपराध नहीं
182
211
187
182
Q15.थानाध्यक्ष द्वारा अवैध मजमा घोषित किए जाने के बाद भीड़ की ओर से दो-तीन पत्थर फेंके जाते हैं। थानाध्यक्ष के आदेश पर 10 चक्र गोली चलाई जाती है जिसमे 8 लोग मर जाते हैं। थानाध्यक्ष भा.द.वि. की किस धारा के दोषी है?
302
304
304A
उपरोक्त में से कोई भी नहीं
304
Q16.राम ने बेईमानी की नीयत से अपनी मृत सास के गले से सोने की चेन उतार ली। राम ने क्या अपराध किया ?
403 भा.द.वि.
404 भा.द.वि.
379 भा.द.वि.
उपरोक्त में से कोई
404 भा.द.वि.
Q17.मोहन धानुक हत्या कर शव को एक झाड़ी में छुपा देता । उसने क्या अपराध किया है ?
302 भा.द.वि.
302/201 भा.द.वि
303 भा.द.वि.
उपरोक्त में से कोई
302/201 भा.द.वि
Q18.कॉलेज जाती लड़कियों पर मोहन अश्लील फब्तियां कसता है। उस पर किस धारा में कार्रवाई करेंगे ?
293 भा.द.वि.
294 भा.द.वि.
354 भा.द.वि.
509 भा.द.वि
509 भा.द.वि
Q21.एक शल्य चिकित्सक ने एक रोगी को सद्भावपूर्वक सूचित किया कि कैंसर से चंद दिनों में उनकी मृत्यु हो सकती है यह सुनते ही रोगी की मृत्यु हो जाती है। चिकित्सक ने भा.द.वि. की किस धारा के तहत अपराध किया ?
302
304
304A
कोई अपराध नहीं
कोई अपराध नहीं
Q22.एक अवर निरीक्षक एक महिला को गिरफ्तार का थाना हाजत में बंद करने के बाद उसे मुक्त करने का आश्वासन देकर उसकी सहमति से संभोग करता है। उसके विरुद्ध भा.द.वि. की किस धारा में कार्रवाई होनी चाहिए?
376
376ए
376सी
सहमति के कारण कोई अपराध नहीं
376सी
Q23.नशे की हालत में सरयुग धानुक तथा मोहन धानुक के बीच मार-पीट हो गयी। मोहन धानुक ने लोहे की रॉड लाकर सरयुग धानुक के सर पर प्रहार किया जिससे सरयुग धानुक की मौत हो गई। मोहन धानुक भा.द.वि. की किस धारा में कांड दर्ज कि जाएगी?
302
304
304ए
नशे के कारण कोई अपराध नहीं
302
Q24.राम और श्याप मोटर साइकिल से सैर पर निकले हैं, अचानक एक महिला को देखकर श्याम ने उसके गले से सोने की चेन झपट लिया। श्याम ने भा.द.वि. की किस धारा के तहत अपराध किया?
392
379
393
380
379
Q25.भारतीय दंड विधान के किस धारा में सम्पत्ति उद्यापित करने के लिए सदोष परिरोध दंडनीय है ?
342
341
348
347
347
You Can give your opinion here